गुड़ामालानी में भारतीय किसान संघ द्वारा बिजली घर का घेराव दूसरे दिन भी रहा जारी। अधिकारियों की अनदेखी के चलते किसान आक्रोशित फुट्टा गुस्सा ब...
गुड़ामालानी में भारतीय किसान संघ द्वारा बिजली घर का घेराव दूसरे दिन भी रहा जारी।
अधिकारियों की अनदेखी के चलते किसान आक्रोशित फुट्टा गुस्सा
बाड़मेर/गुड़ामालानी। भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलाराम बटेसर के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ द्वारा गुड़ामालानी बिजली घर का घेराव दूसरे दिन भी जारी रहा।वरिष्ठ अधिकारीयों के धरना स्थल पर न पहुंचने और किसानों की बात न सुनने से किसानों में भारी नाराजगी का माहौल भी हैं।
घेराव के दूसरे दिन अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए बटेसर ने कहा कि जल्द किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर में आंदोलन के लिए किसानों को तैयार रहना होगा।
भारतीय किसान संघ के हरिराम मांजू ने घेराव में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा सीजन के समय किसानों की मांगों पर जल्द निर्णय करने के बजाय बातचीत करने के लिए न आकर तानाशाही रवैया दिखाया जा रहा हैं जो किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रहा हैं।
भारतीय किसान संघ के जोधपुर संभाग प्रचार प्रमुख प्रह्लाद सियोल ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए बिजली दिन में सप्लाई करने और घरेलु कनेक्शन की बिजली 24 घंटे सुचारु रूप से देने, गुड़ामालानी में 132 केवी जीएसएस का अपग्रेडेशन एवं नवीन स्वीकृति देने और लूणवा जागीर में जमीन आवंटन के बावजूद स्वीकृति नहीं दी गई हैं की जल्द स्वीकृति जारी करने और जले गए ट्रांसफार्मर एवं अन्य उपकरण तय समय के अंदर आपूर्ति करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा गुड़ामालानी बिजली घर का घेराव जारी हैं।
घेराव के दौरान स्थानीय सहायक अभियंता देवेन्द्र कुशवाहा और अधिशासी अभियंता प्रदीप चौधरी ने किसानो के बीच आकर वार्ता की लेकिन किसानों की समस्या का ठोस समाधान नहीं होने और उच्च अधिकारीयों के घेराव स्थल पर न पहुँचने से किसानो ने अनिश्चित काल के लिए घेराव जारी रखा हैं।
धरने में ये रहे मौजूद
घेराव में भारतीय किसान संघ के रिड़मल राम देवासी, तहसील अध्यक्ष खेताराम सियाग, महेंद्र सिंह सोढा, चेनाराम सियोल, प्रह्लाद मेघवाल, देवाराम जाखड़, चम्पाराम खारवा, देवाराम कलबी जिला परिषद सदस्य, ताजाराम सियाग, हरदाराम कलबी, जवानाराम सरपंच खारवा, प्रभुराम भेडाणा, अचलाराम भेडाणा, करनाराम सुथार, पपुराम गोदारा सहित भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता व सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं