Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु के शिल्पकारों ने जयपुर में आयोजित टेक्निकल एक्सपर्ट और एक्सपोर्ट वर्कशॉप में हिस्सा लिया।

बायतु के शिल्पकारों ने जयपुर में आयोजित टेक्निकल एक्सपर्ट और एक्सपोर्ट वर्कशॉप में हिस्सा लिया। जयपुर/बायतु। स्टोनक्राफ्ट कारीगरों के उत्थान...

बायतु के शिल्पकारों ने जयपुर में आयोजित टेक्निकल एक्सपर्ट और एक्सपोर्ट वर्कशॉप में हिस्सा लिया।



जयपुर/बायतु। स्टोनक्राफ्ट कारीगरों के उत्थान के लिए कार्यरत जयपुर की विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ओंकार बगड़िया व टेक्निकल एजेंसी के सदस्य डॉ. श्वेता चौधरी व डॉ. सीपी लोरा के निर्देशन में बायतु स्टोन कार्विंग क्लस्टर बाड़मेर के लिए दो दिवसीय एक्टिविटी करवाई गई। 
लोक कल्याण संस्थान के सचिव भंवरलाल सांई ने बताया की बायतु क्षेत्र के स्टोनक्राफ्ट कारीगरों के उत्थान के लिए 11 व 12 नवंबर 2022 को जयपुर में आयोजित इस वर्कशॉप में टेक्निकल एक्सपर्ट काजल ठाकुरिया द्वारा पूरी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई जिसमें एक्सपोर्ट विषय के एक्सपर्ट प्रिया शर्मा व देवेंद्र मिश्रा द्वारा एक्सपोर्ट संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही एक्सपोर्ट बिजनेस की महत्ता, एक्सपोर्ट प्रक्रिया व डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट मार्केटिंग, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं एक्सपोर्ट हेतु  प्रोडक्ट व निर्देश के बारे में सभी जानकारियों से आर्टिजंस को अवगत कराया गया।


इसी दौरान स्टोन संबंधित सभी जानकारियों हेतु आर्टिजन को जयपुर के प्रसिद्ध शोरूम स्टोन स्टूडियो, लैंडस्केप स्टूडियो व सीडीओएस द्वारा आयोजित स्टोन मार्ट एग्जिबिशन का भ्रमण करवाया गया। जहां आर्टिजंस ने स्टोन प्रोसेसिंग, राउटर मशीन सीएनसी मशीन व लेजर मशीन संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की साथ ही स्टोन में हो रहे नित नए प्रयोगों को भी बारीकी से समझा और जाना। 


इस दौरान बायतु से जयपुर पहुंचे बीस सदस्य दल के आर्टिजंस को स्टोन इंडस्ट्रीज के दिग्गजों से मिलने का मौका प्राप्त हुआ। यह वर्कशॉप आर्टिजंस की कार्य क्षमताओं को विकसित करने हेतु एक सफल प्रयास रहा।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान बायतु के दल को जयपुर के प्राचीन गोनेर मंदिर और पुष्कर नगरी का भ्रमण भी करवाया गया। इस दौरान लोक कल्याण संस्थान के क्लस्टर विकास कार्यकारी हनुमान राम पंवार सहित दल के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं