सिवाना बीडीओ बेनीवाल ने दृष्टिबाधित के घर जाकर पूछी कुशलक्षेम। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल शनिवार को प्रधान...
सिवाना बीडीओ बेनीवाल ने दृष्टिबाधित के घर जाकर पूछी कुशलक्षेम।
@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल शनिवार को प्रधानमंत्री आवास की प्रगति रिपोर्ट लेने ग्राम पंचायत धीरा पहुँचे। ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पीएम आवासों के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी बेनीवाल धीरा निवासी दृष्टिबाधित वालाराम सरगरा के घर पहुँचे। जहां उन्होंने वालाराम से कुशलक्षेम पूछी। बता दे कि वालाराम सरगरा स्वंय जो कि, दृष्टिबाधित है तथा उनकी पत्नि भी गंभीर रोग से ग्रसित हैं। घर में एक वृद्ध माता हैं वो भी अक्सर बीमार रहती है। वालाराम के दो पुत्र व एक पुत्री हैं जो की अध्ययनरत है। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के चलते वो आज भी एक छप्पर पर तिरपाल डाल कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस पर विकास अधिकारी बेनीवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मदद होगी, उसके लिए हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने आमजन तथा भामाशाहों से भी पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं