Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

उद्योग मंत्री ने बानसूर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

उद्योग मंत्री ने बानसूर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। अलवर, 9 नवम्बर। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला राव...

उद्योग मंत्री ने बानसूर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।



अलवर, 9 नवम्बर। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत की अध्यक्षता में अलवर जिले की बानसूर पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।

उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने बानसूर क्षेत्र के विकास कार्यों तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सडक आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध रूप में करना सुनिश्चित करे तथा बानसूर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कराने हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करे।


उद्योग मंत्री ने की जनसुनवाई:

इसके पश्चात उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने जनसुनवाई कर उसमें आई परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन के कार्यों को संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप में निस्तार करे। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण में उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई  अमल में लाई जावेगी।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री राहुल सैनी, प्रधान श्रीमती सुमन यादव, तहसीलदार श्री राजेंद्र मोहन मीणा, कार्यवाहक विकास अधिकारी श्री ओमप्रकाश सैनी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं