Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जैसलमेर के वायुसेना विद्यालय में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित।

जैसलमेर के वायुसेना विद्यालय में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित। प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास मे...

जैसलमेर के वायुसेना विद्यालय में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित।




प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित
विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका: ग्रुप केप्टन प्रेम आनंद (स्टेशन कमांडर)

@लाल सिंह 
जैसलमेर। स्थित वायुसेना विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जुंझारसिंह भाटी ने बताया कि पाॅंच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का उत्साहपूर्वक आयोजन हुआ। जिसमें कबड्डी, खो-खो, बेडमिंटन, टेबल टेनिस तथा एथलेटिक्स में ऊंची कूद, लंबी कूद एवं विभिन्न प्रकार की दौड़ों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाकर पुरस्कार प्राप्त किए।
कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों को निर्धारित तीन समूहों तेजस, सुब्रोतो व कातरे सदन की अन्तर्सदनीय प्रतिस्पर्धाओं से श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।



समापन समारोह के मुख्य अतिथि वायुसेना स्थल जैसलमेर के मुख्य कमान अधिकारी ग्रुप केप्टन प्रेम आनंद, स्थानीय अफ्वा की अध्यक्षा वृन्दा प्रेम, ग्रुप केप्टन के.के.शर्मा आदि ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक पहनाकर, प्रतिभागिता प्रमाणपत्र भेंट कर अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एवं योग हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है। जिसके माध्यम से शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ एवं सुंदर बनता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है। आपको सकारात्मक सोच से इसमें सहभागी बने रहना चाहिए।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग में दक्ष पारीक कक्षा आठ और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग में अरियाना द्विवेदी कक्षा सात को स्मृति चिह्न के रूप में शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।



तेजस सदन ने प्रमुख रितिका शर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास से सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राॅफी अपने नाम की।
कार्यक्रम का उत्तम संचालन शिक्षिका कृष्णा केवलिया ने खिलाड़ियों की उद्घोषणा कर, अपनी ओजस्वी वाणी से राष्ट्रभक्ति भाव की पंक्तियों के माध्यम से, जोशीले अंदाज में प्रेरित कर आनंदित किया।
प्रधानाचार्या माया राठौड़ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में शिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी कर्मचारियों के सहयोग से खिलाड़ियाें ने अपनी प्रतिभा का विकास किया।

कोई टिप्पणी नहीं