Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पीथाणियो की ढाणी में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूनियों का तला का दबदबा।

पीथाणियो की ढाणी में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूनियों का तला का दबदबा। बाड़मेर/गिड़ा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्...

पीथाणियो की ढाणी में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूनियों का तला का दबदबा।



बाड़मेर/गिड़ा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र और छात्रा वर्ग में पूनियो का तला का दबदबा रहा। राउमावि पटाली नाडी में आयोजित छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में राउमावि पूनियो का तला विजेता रहा वहीं राउप्रावि गेनाणियो की ढाणी, सोड़ियार उपविजेता रही। दूसरी ओर राउप्रावि पीथाणियो की ढाणी, पूनियो का तला में आयोजित छात्र वर्ग प्रतियोगिता में राउमावि पाटोदी विजेता और राउमावि पूनियो का तला उपविजेता रहा।
आयोजन सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी 14 वर्ष छात्र वर्ग का आयोजन राउप्रावि पीथाणियो की ढाणी में 13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक किया गया। जिसमें 82 टीमों की सहभागिता हुई। जिसमें राउमावि पाटोदी प्रथम, राउमावि पूनियो का तला द्वितीय, राउमावि खारापार तृतीय, राउप्रावि फतेहनगर जाजवा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 



व्यवस्था प्रभारी भंवराराम गुजर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का बेहतरीन तरीके से आयोजन भामाशाहों के सहयोग से किया गया। जिसमें आयोजन की पूर्व संध्या पर भोजन व्यवस्था सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम लोल, प्रथम दिवस उम्मेदाराम बेनीवाल, द्वितीय दिवस समस्त ग्रामवासी पीथाणियो की ढाणी, तृतीय दिवस खेताराम सारण, चतुर्थ दिवस गोरखाराम पूनिया की ओर से की गयी। वहीं स्वागत सामग्री और पुरस्कार - स्मृति चिन्ह राणाराम सुपुत्र चौखाराम खोथ, स्मृति चिन्ह बैग खेताराम सुपुत्र डूंगराराम जाखड़, टेंट व्यवस्था मगाराम खोथ, चाय व्यवस्था सवाईराम सारण, सब्जी रावताराम जाखड़, निमंत्रण पत्र एवं प्रचार सामग्री स्वरुपाराम खोथ, परिवहन व्यवस्था किशन खोथ, जल व्यवस्था भोमाराम खोथ के सहयोग से की गयी। इस प्रकार चार दिन तक दो हजार के लगभग प्रतिभागियों, दल प्रभारियों, निर्णायकों, व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओं, दर्शकों के लिए जलपान, भोजन, आवास की बेहतरीन व्यवस्था को अंजाम दिया गया। 



सीबीईओ गिड़ा किशनदान चारण के संरक्षण और पीईईओ पूनियो का तला संतोष कुमार गोदारा के सहसंरक्षण में विद्यालय स्टाफ, पीईईओ स्टाफ साथियों, आसपास के स्टाफ साथियों के सहयोग से व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उम्मेदाराम बेनीवाल जिला परिषद सदस्य, बालाराम मूंढ तिलोकचंद चौधरी, रतनाराम जाखड़ के आतिथ्य में हुआ, वहीं समापन पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, सतीश कुमार लेघा एसीबीईओ गिड़ा, जेठाराम लोल, ओमप्रकाश सारण, गोरधनराम सारण, भंवरलाल कुकणा गोरखाराम पूनिया, दलाराम मेघवाल और गांव के गणमान्य नागरिकों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ। पीईईओ संतोष कुमार गोदारा ने सभी का शिक्षा विभाग की ओर से आभार जताया।



कोई टिप्पणी नहीं