Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कड़ी मेहनत से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है: सिसोदिया

कड़ी मेहनत से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है: सिसोदिया @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के मोकलसर चोराया पर संचालित एस्पिरेन्ट लाइब्र...

कड़ी मेहनत से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है: सिसोदिया


@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के मोकलसर चोराया पर संचालित एस्पिरेन्ट लाइब्रेरी में आयोजित सम्मान समारोह में लाइब्रेरी के सदस्य संजय सिसोदिया का नीट-जेआरएफ तथा जगदीश सिसोदिया का कांस्टेबल में चयनित होने पर लाइब्रेरी के सभी साथियों ने फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर नवचयनित संजय सिसोदिया ने अपने सहपाठियों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा लाइब्रेरी आज की शिक्षा के लिए आवश्यक बन गयी है। विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में अपना लक्ष्य हासिल करने के लाइब्रेरी का अहम योगदान रहता है। सम्मान समारोह को अशोक विश्नोई ने भी संबोधित किया समारोह में लाइब्रेरी के सभी सदस्यों ने भाग लिया तथा दोनों चयनित भाइयों को बधाई संदेश दिए तथा उन्होंने भी अपने संघर्ष ओर कड़ी मेहनत के तरीके को सभी सदस्यों के साथ साझा किया तथा तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभिप्रेरित किया इस मौके पर प्रमोद सिसोदिया, चंपालाल लुंकड़, जीवन सोलंकी, गोविंद्र लुंकड़, अरविंद सिंह, फुलाराम सोलंकी सहित तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं