Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अब स्कूलों में जाकर देखना होगा- कितने खाली पद: गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आज से, पर रिक्त पदों की सूची ही नहीं, क्लिक कीजिए और देखें।

अब स्कूलों में जाकर देखना होगा- कितने खाली पद: गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आज से, पर रिक्त पदों की सूची ही नहीं, क्लिक कीजिए और देखें। राजस्थ...

अब स्कूलों में जाकर देखना होगा- कितने खाली पद: गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आज से, पर रिक्त पदों की सूची ही नहीं, क्लिक कीजिए और देखें।



राजस्थान। प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई के सुचारू संचालन के लिए शुरू की गई सरकार की महत्वाकांक्षी विद्या संबल योजना को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई। शाम तक कई जिलों में शिक्षकों के खाली पदों की सूचियां तैयार नहीं हो पाई। ऐसे में बेरोजगार भटकते रहे। सूचियां स्कूलों में चस्पा तो दी गई लेकिन वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने 17 अक्टूबर को जारी आदेश में स्पष्ट किया था कि 1 नवंबर को सूचियां जारी होनी हैं, इन्हें विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया और डीईओ कार्यालयों में चस्पा किया जाएगा। 

जयपुर सहित कई जिलों में डीईओ कार्यालयों में भी सूचियां चस्पा नहीं की गई। अब 2 से 4 नवंबर तक खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगने के आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। आवेदन संबंधित स्कूल में किया जा सकेगा। बीकानेर निदेशालय के पास शाम तक यह आंकड़ा भी नहीं था कि प्रदेश में कितने पदों पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षक लगाए जाएंगे। बीकानेर निदेशालय में विद्या संबल योजना का काम देख रहे डिप्टी डायरेक्टर रमेश कुमार हर्ष खाली पदों की जानकारी नहीं दे पाए।

जो वेबसाइट बताई, उसमें सूची नहीं
वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in पर सभी जिलों के खाली पदों की सूचियां जारी होनी थी लेकिन इस पर ऐसा कोई लिंक नहीं था।
विभाग ने अन्य वेबसाइट https://rajsmsa.nic.in/public/ViewAll.aspx पर सूचियां अपलोड की, वो भी महज कोटा, जयपुर माध्यमिक, जालोर व बूंदी की।

जयपुर जिले में 3598 पद खाली, इनमें 1396 प्रारंभिक शिक्षा में
जयपुर जिले की सूची शाम 6 बजे तक तैयार हो पाई। जिले में 3598 पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगेंगी। इनमें प्रारंभिक के 1396, माध्यमिक शिक्षा के 2202 पद हैं। माध्यमिक शिक्षा के पदों में व्याख्याता के 283, वरिष्ठ अध्यापक के 411, लेवल वन के 625, लेवल टू के 628, शारीरिक शिक्षक के 148 व प्रयोगशाला सहायक के 107 पद हैं।

संकुल में भटकते रहे बेरोजगार
जयपुर के खाली पदों की जानकारी के लिए बेरोजगार युवा शिक्षा संकुल में डीईओ प्रारंभिक व माध्यमिक कार्यालय में चक्कर काटते रहे। संकुल से डीईओ कार्यालय के कर्मचारी दिनभर फोन कर सूचना शीघ्र भेजने के निर्देश देते रहे पर सीबीईओ कार्यालय ने सूची तैयार नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं