Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी: विधायक मदन प्रजापत

शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी: विधायक मदन प्रजापत बाड़मेर/बालोतरा। ग्राम पंचायत आसोतरा के राजस्व गांव खेतला नाड़ी रा...

शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी: विधायक मदन प्रजापत




बाड़मेर/बालोतरा। ग्राम पंचायत आसोतरा के राजस्व गांव खेतला नाड़ी राजकीय माध्यमिक विद्यालय से क्रमोन्नत होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतला नाड़ी बनने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक मदन प्रजापत शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार के धन की कमी नहीं रखी एवं घर - घर पानी योजना से जो घर वंचित रहे उनको भी जोड़ा जाएगा। 



 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान भगतसिंह ने कहा कि विद्यालय क्रमोन्नत होने पर बच्चों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, जिला परिषद सदस्य उमाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य जयराम चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रतन खत्री, सरपंच दामोदर सिंह, ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष झुंझाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी किशोर शर्मा, पटवारी जयपाल, हनुमाना राम चौधरी, स्थानीय संस्था प्रधान बाबूलाल बारूपाल, उपसरपंच सुरेश माली, भंवराराम चौधरी, मुकेश वैष्णव, भलाराम, कानाराम, मोहनराम भील, भटटाराम मेघवाल, पोकर राम देवासी, बीटीटीएस हरिश, गणपत, श्रवण, राणाराम, किशनाराम भील और आयोजित विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्रामीण लोग उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक प्रभुराम मेघवाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं