घर मे सो रही बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट, अज्ञात चोर महिला का गला दबाकर आभूषण लेकर हुए फरार। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। पुलिस प्रशासन द्वा...
घर मे सो रही बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट, अज्ञात चोर महिला का गला दबाकर आभूषण लेकर हुए फरार।
@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। पुलिस प्रशासन द्वारा एक गुत्थी सुलझती नही की दूसरी घटना घटित हो जाती हैं। दरअसल यह मामला समदड़ी थाना क्षेत्र के मोतीसरा गांव का हैं जहां गुरुवार की रात को 10 बजे के आसपास दो चोर पुरखाराम चौधरी के घर में घर के आगे बने स्टील के द्वार को फांदकर प्रवेश करके जहां दंपति बुजुर्ग सो रहे थे वहां सो रही बुजुर्ग महिला का चोर ने गला दबाकर उनके आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि दो लोग थे जिनके लुंगी पहनी हुई थी। उन्होंने मेरे मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला दबाया। चिल्लाने पर उन्होंने मेरे मुंह में रुमाल डाल दिया। फिर मेरे गले में पहनी कंठी को लेकर भाग गए। खींचतान में गले में खरोच व घाव लगा है। ग्रमीणों ने बताया कि चोरों के लुंगी पहनी हुई थी, ऊपर टीशर्ट पहना हुआ था जिस पर कुछ नाम लिखा हुआ था। लोगों को देखकर चोर अपने चप्पल व लुंगी वहीं छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली को घटना की जानकारी दी। उनके द्वारा समदड़ी थाने में सूचित करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों ने चोरों को ढूढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। घटना के बाद गिरधारीलाल पुत्र रामाराम जाति चोधरी निवासी मोतीसरा ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात साढ़े 10 बजे मेरे रिश्तेदार पाबुदेवी पत्नी पुरखाराम उम्र 70 वर्ष जाति चौधरी निवासी मोतीसरा अपने घर में सो रही थी की अचानक दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे तो पाबुदेवी ने चिल्लाना शुरू किया जिस पर दोनों व्यक्ति पाबुदेवी की छाती पर बैठ गये और मुह में कपड़ा ठूस दिया और गले में पहनी तीन तोला सोने की कंठी लगभग 1 लाख 80 हजार रूपये को जबरन तोड़ कर साथ लेकर भाग गये है। पाबुदेवी के चिल्लाने पर पड़ौसी भेरूसिंह पुत्र नवलसिंह राजपुत, वगतावरसिंह पुत्र रामसिंह, छगनाराम पुत्र दोलाराम देवासी पाबुदेवी के देवर मूलाराम पुत्र सवाराम आदि दौड़ कर आये तब तक वे अज्ञात चोर कंठी लेकर भाग गये। पाबुदेवी की मारपीट के कारण कान, गला व मुंह से खून बह रहा है उनके साथ मारपीट की गयी है जबरन कंठी तोड़ने से गले पर गहरा घाव हो गया है। उन्होंने पाबुदेवी का मेडिकल करवाकर इलाज करावे और कंठी ढूंढने व सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं