Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

ट्रैक्टर व टंकी चुराने के दूसरे आरोपी से ट्रैक्टर टंकी बरामद, आरोपी को भेजा जेल।

ट्रैक्टर व टंकी चुराने के दूसरे आरोपी से ट्रैक्टर टंकी बरामद, आरोपी को भेजा जेल। बाड़मेर/शिव। कस्बे के मुख्य बाजार से ट्रैक्टर व टंकी चुराने...

ट्रैक्टर व टंकी चुराने के दूसरे आरोपी से ट्रैक्टर टंकी बरामद, आरोपी को भेजा जेल।




बाड़मेर/शिव। कस्बे के मुख्य बाजार से ट्रैक्टर व टंकी चुराने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर उससे टंकी भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

शिव पुलिस द्वारा 11 माह पूर्व चोरी हुए ट्रेक्टर और टंकी चोरी का खुलासा करते हुए गत 14 नवम्बर को एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद किया गया था। उक्त प्रकरण में वांछित एक और अभियुक्त चुन्नीलाल उर्फ सीपी को गिरफतार कर उसके कब्जा से पानी की टंकी बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
मामले का खुलासा करते हुए शिव पुलिस थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि गतवर्ष 17 दिसंबर की रात्रि में शिव कस्बे में नेशनल हाईवे 68 गडरा चौराहा पर नरपत कुमार पुत्र रामेश्वरलाल नाई का एक महिन्द्रा ट्रेक्टर और टंकी उसके दुकान व मकान के आगे खड़ा किया हुआ था। जिसको अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाने का मामला नरपत कुमार नाई द्वारा दर्ज करवाया गया था। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना शिव में प्रकरण को दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया गया।
करीब 11 माह पूर्व दर्ज इस मामले की पड़ताल करते हुए शिव पुलिस थानाधिकारी रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी हैड कानि. रामकिशन मय थाना की टीम द्वारा वारदात का खुलासा कर पूर्व में एक आरोपी मंगलाराम जाट निवासी मुकने का तला को गिरफतार कर उससे ट्रैक्टर बरामद किया गया था। मंगलाराम द्वारा प्रकरण में चुराई गई पानी की टंकी उसने अपने अन्य साथी चुन्नीलाल उर्फ सीपी पुत्र दुगार्राम जाट निवासी पुनियों की बस्ती, जायडू पुलिस थाना रामसर को बेचना बताया था जिस पर उक्त टीम द्वारा मुखबीर की सुचनाओं के आधार पर उक्त वांछित चुन्नीलाल को 16 नम्बर को बाड़मेर शहर में दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर चुन्नीलाल उर्फ सीपी ने चोरी के ट्रैक्टर मय टंकी की वारदात में संलिप्त होना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चोरी की गई टंकी बरामद की गई।

कोई टिप्पणी नहीं