Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मॉडल स्कूल सिवाना ने टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर में लहराया परचम।

मॉडल स्कूल सिवाना ने टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर में लहराया परचम। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। 66वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस...

मॉडल स्कूल सिवाना ने टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर में लहराया परचम।



@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। 66वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले में परचम लहराया है। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वैष्णव ने बताया कि प्रभारी दीपाराम के नेतृत्व में खेलते हुए मॉडल स्कूल सिवाना की छात्राओं ने टेबल टेनिस खेल में बाड़मेर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिवाना कस्बे का नाम रोशन किया है। साथ ही विद्यालय की छात्रा जांगिड़ दीपिका, दिव्यांशी, भूमिका जैन, दिव्या जांगिड़ ने राज्य स्तर पर चयनित होकर अपनी खेल प्रतिभा साबित की है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार द्वारा मिष्ठान और पुष्पाहार से बहुमान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं