सिवाना, बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना में सोमवार को च...
सिवाना, बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना में सोमवार को चाचा नेहरू के जन्मदिवस के अवसर बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वैष्णव ने बताया कि सांस्कृतिक प्रभारी योगेश कीनिया के द्वारा बाल दिवस पर गीत, कविता, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। आर्ट लैब प्रभारी संदीप कुमार द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर्षिता ने प्रथम तथा लक्ष्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को सुरेंद्र सिंह जांगिड़, किशन वर्मा और नरेश वैष्णव के द्वारा नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दीपाराम ने चाचा नेहरू के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं