उतरणी में पंचायत स्तरीय पष्ठम खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। बाड़मेर/गिड़ा। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाणियों की ढाणी उतरणी में...
उतरणी में पंचायत स्तरीय पष्ठम खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।
बाड़मेर/गिड़ा। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाणियों की ढाणी उतरणी में 6वीं पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, खो - खो, रिले दौड़, 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, लंबी कूद इत्यादि खेलों में उतरणी पंचायत की टीमों के लगभग 200 खिलाडियों ने खेल में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान कबड्डी प्रथम स्थान बालक वर्ग में राउमावि उत्तरणी, द्वितीय स्थान राप्रावि साकरी, तृतीय स्थान राउपमावि गुमानोंणी गोदारों की ढाणी, कबड्डी बालिका वर्ग में राउप्रावि उत्तरणी, द्वितीय स्थान राप्रावि जाणियों की ढाणी, तृतीय स्थान राप्रावि भोमोणियों की ढाणी, खो-खो बालक वर्ग में प्रथम स्थान राप्रावि केराला, द्वितीय स्थान राप्रावि जाणियों की ढाणी, तृतीय स्थान राप्रावि पाउण्डरी, खो-खो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राप्रावि केराला, द्वितीय स्थान राप्रावि पाउण्डरी, जिम्नास्टिक बालक वर्ग में प्रथम स्थान राप्रावि मोतियोंणी गोदारों की ढाणी, द्वितीय स्थान राउमावि उत्तरणी, जिम्नास्टिक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राउमावि उत्तरणी, द्वितीय स्थान राप्रावि जाणियों की ढाणी, तृतीय स्थान राप्रावि साकरी, रिले दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान केराला, द्वितीय स्थान भोमोंणियों की ढाणी, तृतीय स्थान जाणियों की ढाणी, रिले दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान केराला, द्वितीय स्थान उतरणी, भोमोंणियों की ढाणी, 50 मीटर बलिका वर्ग में प्रथम स्थान मोतियोणी गोदारों की ढाणी, द्वितीय स्थान पाउडरी, तृतीय स्थान साकरी, 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान गोधूवाणी गोदारों की ढाणी, द्वितीय स्थान केराला, तृतीय स्थान गुमनोणी गोदारों की ढाणी, 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान केराला, द्वितीय स्थान गुमनोणी गोदारों की ढाणी, तृतीय स्थान ब्राह्मणों की ढाणी, 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाउण्डरी, द्वितीय स्थान केराला, तृतीय स्थान उत्तरणी, लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान गुमनोणी गोदारों की ढाणी, द्वितीय स्थान केराला, तृतीय स्थान भोमोंणियों की ढाणी, लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान केराला, द्वितीय स्थान भोमोंणियों की ढाणी, तृतीय स्थान साकरी रहें।
प्रतियोगिता आयोजन में भोजन व चाय की व्यवस्था ग्राम पंचायत साकरी के ग्रामीणों द्वारा की गई। वहीं विजेताओं के पारितोषिक पुरस्कार वितरण की व्यवस्था जैसाराम हेमाराम जाणी, प्रभुराम जैसाराम जाणी की और से की गई। अल्पाहार की व्यवस्था गजेंद्र गोदारा अध्यापक गुमनोणी गोदारों की ढाणी व भंवरी देवी पूर्व सरपंच चिड़िया द्वारा की गई। वहीं स्मृति चिन्ह की व्यवस्था लालाराम व पीराराम पुत्र अचलाराम गोदारा (रेखोणी गोदारा) निर्णायक एवं दल प्रभारी व्यवस्थार्य कार्मिकों के लिए स्मृति बैग भेट। भोमाराम पुत्र बनाराम खोत (विद्यालयों के लिए स्मृति चिन्ह (केन) भेंट, करनाराम व घमंडाराम पुत्र टीकमाराम जाणी (विद्यालयों के लिए स्मृति चिन्ह (तस्वीर) भेंट की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करनाराम गोदारा पुर्व उप प्रधान बायतु, पुर्व सरपंच चिड़िया गिड़ा, विशिष्ट अतिथि उम्मेदाराम बेनिवाल जिला परिषद सदस्य, गिड़ा प्रधान प्रतिनिधि रामरख लेगा, भगाराम सैन उप सरपंच प्रतिनिधि ऊतरणी, सरपंच प्रतिनिधि रुपाराम मेगवाल, भगवानाराम पुर्व सरपंच सणतरा, देवाराम मुढ सरपंच प्रतिनिधि चिड़िया, बाबुसिंह परिहार वार्डपंच, बाबुसिंह, खेमाराम, मुलाराम, पुरखाराम, ग्रामिणजन, मालाराम, पिराराम, ऊतमाराम, बाबुलाल, जेहाराम, चिमाराम, लखसिंह, गजेन्द्र गोदारा, बगताराम, अर्जुनसिंह, उम्मेदाराम, बालाराम, हुक्माराम, लुम्भाराम, कंवराराम, राणाराम आदि उपस्थित रहें। समापन समारोह पर आयोजन सचिव द्वारा सभी भामाशाहों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं