Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी के जेठंतरी में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले।

समदड़ी के जेठंतरी में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले। @राजेश भाटी  बाड़मेर। समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च मा...

समदड़ी के जेठंतरी में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले।



@राजेश भाटी 
बाड़मेर। समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में 66वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खेल कूद प्रतियोगिता में चार दिवसीय प्रतियोगिता में तीसरे दिन 17 वर्षीय व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में शानदार रोचक मुकाबले हुए, 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में जेठन्तरी और पुनियो का तला के बीच मैच खेला गया। जिसमें पुनिया का तला ने जेठन्तरी को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। वही 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में जेठन्तरी और पचपदरा के बीच मैच खेला गया जिसमें पचपदरा ने जेठन्तरी को हरा कर फाइनल मैच में जीत हासिल कर विजय हुआ। वही 17 वर्षीय वर्ग में पुनियों का तला और 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में पचपदरा ने जीत कर राज्य स्तर पर खेलने की जगह बनाई। वही दोनो टीमों द्वारा शानदार क्रिकेट में खेल कर जीत हासिल की राज्य स्तर पर खेलने की जगह बनाई। 



वही कल सुबह 66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम होगा। जिसमे विजेता व उपविजेता टीमों का सम्मान कर पुरस्कार दिया जाएगा। जिले की 7 टीमों के 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे सबसे बेस्ट प्लेयर, बेस्ट बोलर, बेस्ट ऑलराउंडर का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तर पर भाग लेगा। वही तीन दिन के खेल में विद्यालय के शिक्षक और मैच में अहम भूमिका निभाने वाले निर्णायक की भूमिका का दायित्व निभाने वाले शारीरिक शिक्षक सहित गांव के भामाशाह गांव के गणमान्य लोगों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। साथ ही कल सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में समापन कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे विजेता उपविजेता टीमों का बहुमान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं