हथियारबंद लुटेरों ने पचास सैकेंड में एसबीआई बैंक से कैश लूटा। पाली। जिले के जाडन स्थित एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। दो...
हथियारबंद लुटेरों ने पचास सैकेंड में एसबीआई बैंक से कैश लूटा।
पाली। जिले के जाडन स्थित एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। दो हथियारबंद लुटेरे बैंक खुलते ही घुसे और कैश काउंटर के पास पहुंचे। हथियार दिखाकर उन्होंने कैश से भरा बैग स्टाफ से छुड़ाया और 50 सेकेंड में फरार हो गए। दोनों आरोपियों ने चेहरा नकाब से ढक रखा था और हेलमेट भी पहन रखा था। वे बाइक पर सवार होकर आए थे। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे जाडन स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में हुई। बैंक खुला ही था कि हेलमेट पहने दो बदमाश अंदर घुसे। जोर-जोर से चिल्लाने लगे और हथियार लेकर धमकाने लगे और हाथ पीछे करने की चेतावनी दी। दोनों में से एक के पास पिस्टल थी, जबकि दूसरे के पास धारदार हथियार। लुटेरे बैंक में बेखौफ होकर कर्मचारियों को धमकाते रहे। इस दौरान ब्रांच में केवल 5 ही लोग मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को धमकाते हुए पूछा कि कैश कहां रखा है। तभी टेबल के नीचे रखा बैग उसकी नजर में आ गया, जिसमें करीब 3 लाख रुपए थे।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बदमाश बैंक में पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो से पता चल रहा है कि पूरी वारदात में लुटेरों को 50 सेकेंड ही लगे। उन्होंने कर्मचारियों के फोन टेबल पर रखवा लिए थे, ताकि कोई पुलिस को सूचना न दे। घटना के बाद बैंककम घबरा गए, इतने में लुटेरे वहां से बैग लेकर फरार हो गए। उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर शिवपुरा एसएचओ महेश गोयल पहुंचे। लुटेरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। हालांकि लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश बाइक से सोजत सिटी की तरफ भागे हैं। एक टीम सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
घटना को लेकर सीसी टीवी फुटेज सामने आए है। जिसमें एक लुटेरा पिस्टल से बैंककर्मियों को डराता नजर आ रहा है और दूसरा लुटेरा चाकू लेकर बैंक के लॉकर की तरफ गया। हालांकि लॉकर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया जाते समय लुटेरों ने बैंककर्मियों को धमकाया और पुलिस को कॉल नहीं करने को कहा। दोनों ही बदमाशों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।
बैक में गार्ड तैनातगी नहीं
जाडन में हाईवे किनारे इस बैंक को बदमाशों ने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि इस बैंक में सुरक्षा के लिए गार्ड तक तैनात नहीं है। संभवतरू इसकी रेकी लुटेरों ने पहले ही कर ली थी। जब लगा कि यहां लूट कर फरार होना आसान है तो वारदात करने की साजिश रची। बैंक में सायरन लगा है, लेकिन वारदात के बाद जब बैंककर्मियों ने सायरन बजाने की कोशिश की तो वह बजा ही नहीं।
वर्ष 2011 में यह ब्रांच खुली थी। शुरुआत के एक साल तक गार्ड रखा, उसके बाद गार्ड हटा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बैंक में एक को छोड़कर अन्य कैमरे बंद मिले हैं। कैमरे भी अच्छी क्वालिटी वाले नहीं है। वारदात की जानकारी मिलने पर एसबीआई बैंक के अधिकारी पाली से जाडन पहुंचे है। घटना को लेकर बैंककर्मियों से पुलिस पूछताछ में जानकारी के मुताबिक जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं