मुख्यमंत्री ने दी बाड़मेर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात, बोले रिफायनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्जवल। बाड़मेर, 22 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहल...
मुख्यमंत्री ने दी बाड़मेर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात, बोले रिफायनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्जवल।
बाड़मेर, 22 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ की लागत की नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया।
जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है और इसके साथ पीसीपीईआर की स्थापना से लाखो रोजगार अवसर पैदा होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में, जिस नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, उस का कार्य शीध्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हम चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहे है।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, प्रधान श्रीमती जेठी देवी, जिला कलेक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनि पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं