बायतु पंचायत समिति उपचुनाव में सुमन चौधरी निर्विरोध निर्वाचित। बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति बायतु के वार्ड संख्या 14 (पनावड़ा, हेमजी का तला) ...
बायतु पंचायत समिति उपचुनाव में सुमन चौधरी निर्विरोध निर्वाचित।
बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति बायतु के वार्ड संख्या 14 (पनावड़ा, हेमजी का तला) से उपचुनाव के लिए सोमवार को रिटर्निग अधिकारी के समक्ष फार्म जमा किया गया। यहां से एकमात्र आवेदन होने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार सुमन चौधरी पुत्री भंवरलाल सांई को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन होने पर पनावड़ा व हेमजी का तला से आए ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि इस सीट से निर्वाचित सदस्या दमी देवी का निधन हो जाने के कारण अब उपचुनाव की घोषणा हुई जिसमें उनकी पौत्री सुमन चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं