आवास निर्माण नहीं करवाने पर पांच लाभार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज बाड़मेर, 29 नवंबर। शिव पंचायत समिति की बलाई ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आव...
आवास निर्माण नहीं करवाने पर पांच लाभार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर, 29 नवंबर। शिव पंचायत समिति की बलाई ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवास निर्माण नहीं करने पर पांच लाभार्थियों के खिलाफ शिव पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
विकास अधिकारी धनदान देथा ने बताया कि बलाई ग्राम पंचायत में लाभार्थी सरियो देवी पत्नी इन्द्रा राम, श्रीमती तुलछी पत्नी अणदा राम, प्रहलाद राम पुत्र सुरता राम, श्रीमती लेहरी देवी पत्नी चेलाराम को दो किश्तों का भुगतान करने के उपरांत भी आवास का निर्माण नहीं करवाया है। इसी तरह श्रीमती शांति देवी पत्नी सुरता राम ने एक किश्त का भुगतान करने के बाद भी आवास निर्माण नहीं करवाया। इनको कई मर्तबा ग्राम पंचायत की ओर से कार्य पूर्ण करवाने के बारे में नोटिस भी जारी किए गए। इस पर इसको गंभीरता से लेते हुए इन पांच लाभार्थियों के खिलाफ शिव पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इन लाभार्थियों के वर्ष 2016-17 से 2022-21 में आवास स्वीकृत हुए थे। देथा ने बताया कि आवास पूर्ण नहीं करवाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं