Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

रमणीया ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आँसू।

रमणीया ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आँसू। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के रमणिया के...

रमणीया ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आँसू।




@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। उपखंड क्षेत्र के रमणिया के बाहरी भाग में बना यह सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं, यहां कहने को तो स्वच्छता को लेकर न जाने कितने दावे और वादे किए जा रहे हैं पर हकीकत पूरी व्यवस्था की पोल खोल रही है। लंबे समय से इस शौचालय का उपयोग नही हो पा रहा हैं, रमणिया सरपंच ने अपनी पीठ थपथपाने के उद्देश्य से दीवाली पर इस शौचालय के आसपास में बनी कंटीली झाड़ियो की कटाई करवाई, लेकिन सरपंच इन कंटीली झाड़ियों को यहां से हटाना भूल गए। जिसका नतीजा यह निकला कि यह शौचालय आज नकारा साबित हो रहा हैं। जिम्मेदारों को जानकारी होने के बावजूद उनकी तंद्रा नहीं टूट रही है।

क्या ग्राम पंचायत स्वच्छता अभियान के वादे पर उतर पाएगी खरा..?

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण होता हैं, जिसमें अभियान को गति देने वाली ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाता हैं। लेकिन यहाँ तो ग्राम पंचायत के अग्रिम भाग की तरफ बने इस सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बदहाल है। साफ-सफाई के अभाव में शौचालय गंदगी से अटा पड़ा हैं। इसके बादजूद ग्राम पंचायत द्वारा इस शौचालय के सुधार की दिशा में कोई कदम नही उठाया जा रहा हैं।

जिम्मेदारों की अनदेखी, शो- पीस बना सार्वजनिक शौचालय

प्रधानमंत्री स्वच्छता भारत मिशन के तहत गांवों में बेशक सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगा रहा हो, लेकिन वास्तविकता इसके उलट हैं, यहां ग्राम पंचायत की तरफ से सार्वजनिक शौचालयों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। इसलिए यह शौचालय महज एक शो- पीस बनकर रह गया हैं। रमणिया ग्राम पंचायत की असफलता की बानगी यह शौचालय पेश कर रहा हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी दिखाने को यह शौचालय ही काफी है।

कंटीली झाड़ियों की आगोश में सार्वजनिक शौचालय

रमणिया ग्राम पंचायत परिसर के बाहरी तरफ बना यह शौचालय कंटीली झाड़ियों की आगोश में हैं, आमजन इस शौचालय तक कैसे पंहुचता होगा, इसका जीवंत उदाहरण इस तस्वीर के माध्यम से तय किया जा सकता हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा इस शौचालय के आसपास बनी कंटीली झाड़ियों का कटान करवाया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने उन कटी झाड़ियों को वहां से हटाने की जहमत नही उठाई, जिसका खमियाजा आज आमजन भुगत रहे हैं।

जिम्मेदारों की नही पड़ती नजर या जानबूझकर बन बैठे है अनजान

निर्मित यह शौचालय ग्राम पंचायत के आगे बना हुआ हैं, यहां प्रतिदिन सरपंच सहित पंचायत के कार्मिक भी पंहुचते होंगे, यहां तक कि अधिकारी भी किसी जरूरी कार्य को लेकर यहां पंहुचते होंगे तो क्या उनकी नजरें इस शौचालय पर नही पड़ती..? या फिर जिम्मेदार जानबूझकर भी अनजान बन बैठे है। यह सिर्फ ग्राम पंचायत के आगे बने शौचालय की स्थिति हैं, अन्यों का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

इनका कहना


 "कंटीली झाड़ियों को वहाँ से हटा दिया था अगर कुछ पीछे रही है तो कल हटवाकर सफाई करवा देंगे।
- डूंगर सिंह (सरपंच, रमणिया)

 "मैं इस बारे में सम्बंधित जिम्मेदार लोगों को अवगत करवाता हूँ।
- हनुमानराम बेनीवाल (बीडीओ, सिवाना)

कोई टिप्पणी नहीं