Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सेड़वा के गंगासरा में अधिक क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित, किसानों को मिलेगी समस्याओं से निजात।

सेड़वा के गंगासरा में अधिक क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित, किसानों को मिलेगी समस्याओं से निजात। बाड़मेर, 15 नवंबर। जिले के सेड़वा उपखण्ड...

सेड़वा के गंगासरा में अधिक क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित, किसानों को मिलेगी समस्याओं से निजात।



बाड़मेर, 15 नवंबर। जिले के सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन गंगासरा में स्वीकृति क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव पश्चात मंगलवार को अधिक क्षमता का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित कर दिया गया। क्षमता वृद्धि होने से अब गंगासरा गांव के किसानों को रबी की सीजन में गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। 
अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि जिले के उपखण्ड सेड़वा के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन गंगासरा पर स्थित एक 3.15 एमवीए का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ था, परन्तु यहां पर बढ़े कृषि भार के कारण किसानों को वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जीएसएस पर धरना भी दिया गया था। इस पर पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव विभाग ने त्वरित स्तर पर बनाते हुए स्वीकृति के लिए भेजा जिसे निगम द्वारा सोमवार को स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति पश्चात रबी की सीजन को मद्देनजर रखते हुए 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर मंगवाकर मंगलवार को स्थापित किया गया। क्षमता वृद्धि होने से सब स्टेशन से जुड़े गंगासरा, बाधा, बांधनिया सहित अन्य गांवों के 520 कृषि व दो हजार घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। क्षमता वृद्धि के बाद गोड़ा जीएसएस के बांधनिया फीडर के करीब 70 उपभोक्ता भी इस सब स्टेशन से जुड़ेगें एवं इन उपभोक्ताओं को भी निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं