नमक की पैकिंग पर सूचनाएं नहीं, नेशनल हैण्डलूम बाड़मेर पर पांच हजार जुर्माना @मनोहर लाल पंवार बाड़मेर। अग्रणी उपभोक्ता संस्था केंस की शिकायत...
नमक की पैकिंग पर सूचनाएं नहीं, नेशनल हैण्डलूम बाड़मेर पर पांच हजार जुर्माना
@मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। अग्रणी उपभोक्ता संस्था केंस की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला रसद कार्यालय बाड़मेर ने नमक की थैली पर सूचनाएं प्रकाशित नहीं करने पर नेशनल हैंडलूम नेशनल कॉरपोरेशन बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज कर मौके पर ही 5000 रुपए का जुर्माना लगाया और भविष्य में डिब्बा बंद वस्तुएं बिना उपयुक्त सूचनाएं विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया। उल्लेखनीय है कि कंजूमर काॅन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने कल बाड़मेर से इस प्रतिष्ठान से नमक की थैली खरीदी थी जिस पर वांछित सूचनाएं नहीं दी गई थी। मुकेश वैष्णव द्वारा आज जयपुर पहुंचने पर इस मामले में केंस को शिकायत दर्ज कराई गई केंस के अध्यक्ष डॉ. अनंत शर्मा द्वारा पूरे प्रकरण को जिला रसद अधिकारी बाड़मेर महावीर प्रसाद को भेजते हुए कार्यवाही के लिए कहा गया। इस पर विभाग की ओर से लीगल मेट्रोलॉजी निरीक्षक मुकेश जांगिड़ ने मौके पर जाकर जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया और भविष्य के लिए पाबंद किया। इसी रविवार को सीसीआई की ओर से बाड़मेर में उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमें डॉ. अनंत शर्मा खुद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उपभोक्ता संगठनों ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए जिला रसद अधिकारी व निरीक्षक का आभार ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं