सिणधरी, डिजिटल लेन देन सुरक्षित लेन देन का सुरक्षा अभियान के तहत ग्रामीणों को समझाया। @गोविंद बॉस बाड़मेर/सिणधरी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर स...
सिणधरी, डिजिटल लेन देन सुरक्षित लेन देन का सुरक्षा अभियान के तहत ग्रामीणों को समझाया।
@गोविंद बॉस
बाड़मेर/सिणधरी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से देशव्यापी सघन जागरूकता अभियान के तहत 1 से 30 नवंबर तक 1 माह के जागरूकता अभियान में अग्रिम बैंक व मनीवाइज सेंटर सिणधरी की ओर से एड सिणधरी में राउमा विद्यालय अमर सिंह व ग्रामीण समुदायों में अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अग्रिम बैंक प्रबंधक गिरधारी लाल ने आरबीआई बैंकिंग लोकपाल 2021 के बारे में ग्रामीणों व विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीकों से सावधान रहने के बारे में भी बताया और पोस्टर के जरिए समझाया। क्रिसिल फाउंडेशन के मिनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र के बाड़मेर जैसलमेर एरिया प्रबंधक चोखाराम चौधरी ने आरबीआई द्वारा बैंकिंग लोकपाल को बैंकिंग समस्याओं की शिकायत किस प्रकार करें उसके बारे में जानकारी दी। साथ ही वित्तीय साक्षरता का अर्थ है धन को सही ढंग से उपयोग को समझाने की क्षमता व्यक्ति में मौजूद कार्यकुशलता तथा ज्ञान से ही है। मुख्यमंत्री चिरंजी योजना द्वारा स्वास्थ्य और बीमा दोनों ही ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य के खर्च को कम करने के लाभदायक है जिससे वह बैंकिंग योजनाओं से जुड़ सकें। जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ बचत कर अपनी आय में वृद्धि ला सकें। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से अपने परिवार की सुरक्षा का किस प्रकार कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में महिंद्रा फाइनेंस के जितेंद्र मेघानी, मिनी वाज सेंटर सिणधरी के सेंटर मैनेजर सुरेश कुमार, पायला कला के फील्ड कोऑर्डिनेटर भोमाराम आदि ने अपने विचार रखे। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ ने इस वित्तीय साक्षरता द्वारा डिजिटल लेन देन से होने वाली धोखाधड़ी की जानकारी से अवगत कराने के बारे में धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं