बालोतरा में प्रोजेक्ट प्रगति के लिए प्रेरको की आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न। बाड़मेर/बालोतरा, 23 नवम्बर। राइज फाऊंडेशन द्वारा एजुकेट गर्ल्स संस...
बालोतरा में प्रोजेक्ट प्रगति के लिए प्रेरको की आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न।
बाड़मेर/बालोतरा, 23 नवम्बर। राइज फाऊंडेशन द्वारा एजुकेट गर्ल्स संस्थान के सहयोग से बाड़मेर जिले में प्रोजेक्ट प्रगति के नव-चयनित प्रेरको का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन होटल मैट्रो, बालोतरा में किया गया।
प्रोजेक्ट प्रगति के मास्टर ट्रेनर देवाराम पंवार ने बताया की प्रोजेक्ट के तहत् ऐसी 15 से 25 आयु वर्ग की किशोरी बालिकाए एवं महिलाये जिन्होंने राजस्थान स्टेट ओपन से दसवीं कक्षा में नामांकन किया है, उनको सफल बनाने के उदेश्य से प्रारंभ किया जा रहा है। संस्था के प्रेरक 15-15 के समूह में किशोरियों को मार्गदर्शन करेगे, व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम से जोड़ेंगे तथा प्रयास किया जायेगा की 100 प्रतिशत किशोरियां एवं महिलाए परीक्षा दे और सफल हो सके। आज कार्यशाला में प्रगति परियोजना के उद्देश्य, आवश्यकता, जेंडर असामनता, किशोरी शिक्षा, जिले में परिस्थियाँ, माध्यमिक शिक्षा का महत्व, प्रेरकों की भूमिका, सामाजिक सहयोग आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर इमदाद खान नोहड़ी ने विस्तार से बताया कि एडूकेट गर्ल्स संस्था राज्य में किशोरी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विगत 10 वर्षो से 14 से अधिक जिलों में कार्यरत है। इस वर्ष बाड़मेर एवं जोधपुर में राइज फाऊंडेशन के साथ मिलकर कार्य कर रहे है, ताकि अधिक से अधिक ड्राप आउट बालिकाओ एवं महिलाओ को माध्यमिक शिक्षा में सहयोग कर जीवन कौशल एवं रोजगार से जोड़ने में सहायक हो सके। उन्होंने आज के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा की आमुखीकरण उदेश्यपूर्ण एवं प्रेरको के लिए उपयोगी रहा है, हम जल्द ही प्रेरको का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करेगे उसके पश्चात् 15 दिसम्बर से प्रगति कैम्पों का सञ्चालन किया जायेगा। आमुखीकरण कार्यशाला में जिले के विभिन्न तहसीलों से 35 से अधिक प्रेरकों ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत में राइज फाऊंडेशन से देवाराम पंवार ने प्रेरको को कार्यशाला में भाग लेने के लिए और पूरे प्रशिक्षण को ध्यान से सुनने के लिए सबका धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं