Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं से जुड़े मामले उठाए।

बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं से जुड़े मामले उठाए। बाड़मेर, 5 नवंबर। जिला परिषद की साधार...

बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं से जुड़े मामले उठाए।



बाड़मेर, 5 नवंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 146 करोड़ की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जन समस्याओं पर विचार-विमर्श के साथ लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला परिषद की बैठक में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक अमीन खान, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, हमीर सिंह भायल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं से जुड़े मामले उठाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की 146 करोड़ की कार्य योजना का सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया। इसके तहत बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में 5377 विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने जिला परिषद की बैठक में जन प्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाली जन समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने मौजूदा समय में डेंगू एवं मलेरिया को देखते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों में इसकी रोकथाम के लिए फोगिंग एवं डीडीटी का छिड़काव करवाने तथा अन्य पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। जिला प्रमुख चौधरी ने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसकी प्रभावी मोनेटरिंग भी सुनिश्चित करें। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में जन प्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इसको गंभीरता से लें। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों की जबावदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्याें में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही। सांसद चौधरी ने आगामी समय में प्रारंभ होने वाली गति शक्ति योजना के बारे में बताया। शिव विधायक अमीन खान ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम को बंद करने की वजह से विकास कार्य प्रभावित होने का मामला उठाया। उन्होंने इसकी वजह से जलदाय योजनाओं के लिए मजदूर उपलब्ध नहीं होने की बात कही। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने विधानसभा क्षेत्र में लंबित विद्युत कनेक्शनो, सौभाग्य योजना तथा विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने का मामला उठाया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जन समस्याओं से अवगत कराया। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने सिवाना क्षेत्र में बिजली,पानी एवं सड़क निर्माण से जुड़े मामले उठाते हुए पेयजल योजनाओं से जुड़े कार्याें से प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन प्रतिनिधियों की ओर से विद्यालय परिसर में विद्युत लाइनों की वजह से हादसे होने की आशंका जताने पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने डिस्काम के अधिकारियों को इनको हटाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने विगत बैठक की कार्यवाही एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान धनाउ पंचायत समिति की प्रधान शम्मा बानो ने धनाउ के चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं तथा कार्यरत चिकित्सकीय कार्मिकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने का मामला उठाया। इस दौरान सदन में सर्व सहमति से लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम ने बजरी की कीमत निर्धारित करने,उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, जिला परिषद सदस्य गरिमा राजपुरोहित, राजाराम समेत विभिन्न सदस्यों ने मौसमी बीमारियों, चिकित्सा विभाग में कार्मिकों के पद रिक्त होने, घरेलू एवं कृषि विद्युत कनेक्शन,सड़क निर्माण,आर ओ प्लांट खराब होने समेत अन्य जन समस्याओं से अवगत कराया। जिला परिषद की बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं