पनावड़ा वार्ड पंच उपचुनाव में लक्ष्मण भील निर्विरोध निर्वाचित। बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के वार्ड संख्या 4 से उप...
पनावड़ा वार्ड पंच उपचुनाव में लक्ष्मण भील निर्विरोध निर्वाचित।
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के वार्ड संख्या 4 से उपचुनाव के लिए शनिवार को रिटर्निग अधिकारी के समक्ष फार्म जमा किया गया। यहां से एकमात्र आवेदन होने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मणराम पुत्र भीखाराम भील को निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित किया गया। भील के निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचन होने पर पनावड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि इस सीट से निर्वाचित वार्ड पंच भैराराम भील का निधन हो जाने के कारण अब उपचुनाव की घोषणा हुई जिसमें लक्ष्मणराम को निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित घोषित किया गया हैं।
इस दौरान रिटर्निग अधिकारी दिलीप सिंह बारहठ, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी कल्लाराम बेनिवाल, सरपंच प्रतिनिधि खेताराम मूंढ पनावड़ा, वार्ड पंच भीख सिंह, बीएलओ गंगाराम गोदारा, वार्ड सदस्य हिमताराम पंवार, मंगलाराम भील, सुजाराम भील, बुधाराम भील, मोहन सिंह, राम सिंह, नरपत सिंह, हुकम सिंह, चनणाराम सुथार, पाबूराम सुथार, देवीलाल एम्पा, तोगाराम प्रजापत, लूणाराम एम्पा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं