निरोगी राजस्थान मेगा अभियान की शुरुआत, बाड़मेर विधायक एवं जिला कलक्टर ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी। बाड़मेर,14 नवंबर। आम नागरिकों के ब...
निरोगी राजस्थान मेगा अभियान की शुरुआत, बाड़मेर विधायक एवं जिला कलक्टर ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी।
बाड़मेर,14 नवंबर। आम नागरिकों के बीच स्वास्थ्य और निरोगी जीवन से जुड़े विषयों पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन और केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता ने आपसी साझेदारी में छह माह तक संचालित होने वाले मेगा अभियान की सोमवार को विधिवत शुरुआत की।
इसके लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
"निरोगी राजस्थान" थीम को बढ़ावा देने के लिए "मेगा जागरूकता अभियान" के तहत कलेक्ट्रेट में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोकबंधु ने लॉन्च इवेंट में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए इस अभियान की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाने की बात कही।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि बाड़मेर जिले में मिशन सुरक्षा चक्र के उत्साह जनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने इस अभियान से बाड़मेर जिले में कुपोषण एवं एनीमिया पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज, वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, आर सी एच ओ प्रीत मोहिंदर सिंह, राकेश भाटी, धारा संस्थान के सोनाराम, अरविंद कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह अभियान स्वास्थ्य और वैलनेस से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक करेगा। इस अभियान के तहत क्षमता निर्माण के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, पोषण, मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी।
साथ ही उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के महत्व के बारे में सजगता लाई जाएगी। बच्चों के शारीरिक विकास में देरी और एनीमिया की पहचान करने और उनका समाधान से जुड़ी बातें भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी।
नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, प्रेरक सत्र, खेल गतिविधियों के माध्यम से यह अभियान एक लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित करेगा। इस दौरान विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं और समुदायों के साथ करीब 500 कार्यक्रम आयोजित किए जाने प्रस्तावित हैं।
इस अभियान के दौरान आगामी 14 जनवरी और 12 फरवरी को दो मेगा कार्यक्रम क्रमशः ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने के साथ यह अभियान समाप्त होगा।
इस अभियान के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ प्रचुर साह ने कहा, “केयर्न में, हमने अपने फील्ड्स के आसपास रहने वाले समुदायों की सेवा करने के मिशन का पालन किया है। हम राज्य को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण प्राप्त करने में मदद करने के लिए राजस्थान सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के ये जन जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं। यह स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों जैसे मोबाइल स्वास्थ्य वैन का संचालन, बेहतर चिकित्सा बुनियादी ढांचे का निर्माण, और नंदघर अभियान की स्थापना को आपस में जोड़ता है।"
कोई टिप्पणी नहीं