Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

लूणी नदी में अचानक सेना के हेलीकॉप्टर मंडराने लगे, लोगों में चर्चा का विषय, प्रशासन जांच में जुटा।

लूणी नदी में अचानक सेना के हेलीकॉप्टर मंडराने लगे, लोगों में चर्चा का विषय, प्रशासन जांच में जुटा। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। कस्बे के पास स...

लूणी नदी में अचानक सेना के हेलीकॉप्टर मंडराने लगे, लोगों में चर्चा का विषय, प्रशासन जांच में जुटा।



@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। कस्बे के पास स्थित लूणी नदी में बुधवार को पांच से छः हेलिकॉप्टर का मंडराना व दो का लैंडिंग करना चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक समदड़ी के नजदीक लूणी नदी के ऊपर बुधवार को अचानक पांच से छः सेना के हेलीकॉप्टर काफी देर आसमान में मंडराने के बाद अचानक दो हेलीकॉप्टर लूनी नदी में  लेंडिंग को लेकर नीचे आ गए और अचानक लेंडिग करने से पहले ही वापस उड़ान भर ली। इस तरह हेलीकॉप्टरों को नीचे आते देख आसपास के लोग भी हेलीकॉप्टरों को देखने उमड़ने लगे। साथ ही अचानक लेंडिग की सूचना को लेकर पुलिस व प्रशासन  जानकारी लगाने में जुट गया हैं। बताया जा रहा हैं कि इस तरह पहले भी सेना के हेलीकॉप्टर अभ्यास को लेकर जोधपुर से उड़ान भरने के बाद सीमावर्ती जिले बाड़मेर में आते जाते है। लूणी नदी में पिछली बार भी हेलीकॉप्टर उतारने का प्रयास किया था। इस बार भी उतारने का प्रयास किया मगर एकदम नीचे लाकर वापस उड़ान भर कर बाड़मेर की तरफ पांच से छ हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी जो लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा अलग- अलग बाते कही जा रही है वही अधिकारियों को इसको लेकर कोई सूचना नहीं थी। वही समदड़ी तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा, थानाधिकारी दाऊद खान ने कहा की हमारे पास इसके संबध में कोई जानकारी नहीं हैं हो सकता है जोधपुर में सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा है इसलिए नजदीक सीमावर्ती बाड़मेर जिले का समदड़ी क्षेत्र जोधपुर बोर्डर से सटा है। इसके लिए किसी कारण वंश हेलीकॉप्टरों को लेंडिग कराने का प्रयास किया हो और यह भी युद्धभ्यास का हिस्सा हो इसको लेकर प्रशासन व पुलिस जानकारी में जुटा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं