पुलिस ने बिना हेलमेट रोका तो युवक चालान मशीन ले भागा। जोधपुर। शहर में रविवार को बिना हेलमेट के बुलेट सवार एक युवक को रोकना ट्रैफिक पुलिस को...
पुलिस ने बिना हेलमेट रोका तो युवक चालान मशीन ले भागा।
जोधपुर। शहर में रविवार को बिना हेलमेट के बुलेट सवार एक युवक को रोकना ट्रैफिक पुलिस को उस समय महंगा पड़ गया जब मोटरसाइकिल सवार युवक चालान बनाने के लिए पोस्ट मशीन लेकर आए ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मशीन लेकर ही भाग गया। इस घटना में बुलेट को रोकने के प्रयास में 1 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तलाश
जोधपुर शहर में यह पूरी घटना रविवार शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया की शाम को चीरघर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के चंपालाल बिना हेलमेट निकल रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने एक बुलेट सवार बिना हेलमेट के निकला। इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका। पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट का चालान बनाने के लिए पोस मशीन में जैसे ही गाड़ी के नंबर एंटर किए बुलेट सवार युवक पोस मशीन लेकर ही भागने लगा।
पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने बुलेट की रफ्तार बढ़ा दी। इसके चलते पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह गलियों से होते हुए भाग निकला। फिलहाल अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है। वही चोटिल हुए पुलिसकर्मी का मेडिकल भी करवाया गया है।
पहले भी ऐसा हुआ हैं
गौरतलब है की इससे पहले जून 2022 में ही जोधपुर में बगैर सीट बेल्ट के कार चालक का चालान काटने की कार्रवाई के दौरान एक कार मालिक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को जबरदस्ती घसीटता हुआ 500-600 मीटर तक ले गया था।
कोई टिप्पणी नहीं