Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शिव पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते आरोपी को बाइक के साथ पकड़ा।

शिव पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते आरोपी को बाइक के साथ पकड़ा। बाड़मेर। जिले की शिव पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिर...

शिव पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते आरोपी को बाइक के साथ पकड़ा।




बाड़मेर। जिले की शिव पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 5.180 ग्राम एमडी बरामद की है। वहीं, एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फ़रोख़्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि भीयाड़ में एक युवक मादक पदार्थ लेकर घूम रहा है। बेचने की फिराक में है। इस पर शिव थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता भीयाड़ पहुंचे। बिना नंबरी बाइक पर आ रहे युवक को रुकवाकर पूछताछ की गई तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली गई। युवक के पास से 5.180 ग्राम मिफी ड्रोन पदार्थ (मोरफिन) एमडी पाउडर बरामद किया।

शिव थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के मुताबिक आरोपी नरपतलाल उर्फ नरेश पुत्र दमाराम निवासी रातड़ी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया। बिना नंबरी बाइक को जब्त किया है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ कहा से लेकर आया और किसकों देने वाला था। इसको लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, बाइक को लेकर पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि एसपी दीपक भार्गव के निर्देश में जिले भर की पुलिस मादक पदार्थ, अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस रोक पाने में सफल नहीं हो पा रही है। वहीं, एसपी ने लोगों से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थ व हथियार के खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं