Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पचपदरा रिफाइनरी गेट के आगे दो गुटों में पथराव, लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास।

पचपदरा रिफाइनरी गेट के आगे दो गुटों में पथराव, लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास। बाड़मेर। जिले के पचपदरा रिफाइनरी के गेट पर नंबर 3 पर छत्तीस कौम...

पचपदरा रिफाइनरी गेट के आगे दो गुटों में पथराव, लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास।



बाड़मेर। जिले के पचपदरा रिफाइनरी के गेट पर नंबर 3 पर छत्तीस कौम के लोग स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान धरना देने वाले तहसीलदार व पुलिस प्रशासन से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान 7-8 गाड़ियों में सवार होकर आए असमाजिक तत्वों ने गाड़ी से कूचलने का प्रयास किया। अचानक हुए इस हमले के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन, बालोतरा, पचपदरा डिप्टी के साथ दो थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और कल्याणपुर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। करीब दो घंटे बाद मामला शांत करवाया गया। पुलिस का कहना बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक समाज के लोग रिफाइनरी गेट नंबर 3 पर छत्तीस कौम के लोग स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना पर तहसीलदार व पुलिस जाब्ता पहुंचा। धरणार्थियों से प्रशासन व पुलिस से वार्ता कर रहे थे। 6-7 गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने स्पीड से गाड़ियां निकाली और लोगों को कूचल का प्रयास किया। गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर शुरू कर दी है। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने गाड़ियों पर तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। पुलिस के कुछ जवान बेबस नजर आए। सूचना पर बालोतरा व पचपदरा पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची गाड़ियों पर आग काबू पाने का प्रयास किया। वहीं, पचपदरा डिप्टी मदनलाल और बालोतरा डिप्टी भी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।

ज्ञापन देने आए लोगों का कहना है कि सोमवार को रिफाइनरी में कुछ लोगों ने युवाओं को धमकी देकर बाहर निकाल दिया था। इस पर मंगलवार को छत्तीस कौम के लोग सरपंच के साथ रिफाइनरी गेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे थे। शातिपूर्ण तरीके से अपनी तहसीलदार को बता रहे थे। तभी 7-8 गाड़ियों में आए लोगों ने गाड़ी चढ़ाने लगे।

तहसीलदार इमरान खान का कहना है कि सूचना मिली थी कि छत्तीस कौम के लोग इकट्ठे हुए थे जो कि स्थानीय लोगों को रोजगार व ठेका देने में प्राथमिकता सहित कुछ मांगों को लेकर रिफाइनरी गेट 3 पर शांति तरीके से धरना दे रहे थे। मेरे यहां पहुंचने पर उनके प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन देकर वार्ता की जा रही थी। शातिपूर्ण तरीके से वार्ता की जा रही थी। अचानक पीछे 5-7 बोलेरो गाड़ियां काले शीशे थे और उस भीड़ सहित हमें भी कूचलने की कोशिश की गई। उस समय दो थानेदार व सरपंच भी मौके पर थे। फिर भीड़ द्वारा दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। फिलहाल मौके पर शांति है। पचपदरा डिप्टी मदनलाल के मुताबिक पुलिस ने दो गाड़ियों को आग के हवाला कर दिया था। फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है। तहसीलदार को ज्ञापन देने के दौरान गाड़ियों में आए लोगों ने डराने की कोशिश की थी। फिलहाल मामला शांत है। असामाजिक तत्वों को तलाश शुरू कर दी है।

भारी पुलिस जाब्ता तैनात:

घटना के बाद एएसपी नितेश आर्य, बालोतरा डिप्टी नीरज कुमारी शर्मा, पचपदरा डिप्टी मदनलाल, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान, पचपदरा थानाधिकारी मय करीब 60 जनों का पुलिस जाब्ता तैनात है।

कोई टिप्पणी नहीं