बाड़मेर में सीएचसी कार्यशाला आयोजित, उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई को किया सम्मानित। @गोविंद बोस बाड़मेर। जिला कलेक्टर कार्यालय के टाउन हॉल...
बाड़मेर में सीएचसी कार्यशाला आयोजित, उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई को किया सम्मानित।
@गोविंद बोस
बाड़मेर। जिला कलेक्टर कार्यालय के टाउन हॉल में विशाल सीएचसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीएचसी के माध्यम से चल रही केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सीएससी जिला प्रभारी जोगेश्वर पारँगी ने बताया की, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, RMGB RBO बाड़मेर - जैसलमेर के RM नरेंद्र खत्री, श्रम विभाग के आयुक्त रामचंद्र गढवीर, राजस्थान राज्य के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर केशव देव शर्मा और इंश्योरेंस वर्टिकल हेड चंचल कुमावत, HDFC एरिया हेड हनुमान बिश्नोई, HDFC Ergo के कुश बबर, LIC बाड़मेर कार्यालय के प्रबंधक उम्मेद कुमार, उत्कर्ष के सेल्स हेड सुनील बक्शी के रूप में इस कार्यशाला में भाग लिया।
केशव देव शर्मा और चंचल कुमावत द्वारा सीएचसी सर्विस के बारे में जानकारी दी गई। इस वर्कशॉप में 209 वीएलई और 6 DJP सखी उपस्थित रहे। बाड़मेर ज़िले के अनेकों वीएलई को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं