एकल नारी शक्ति संस्थान के सानिध्य में बहिना-दूज कार्यक्रम का आयोजन। बाड़मेर। एकल नारी शक्ति संस्थान के सानिध्य में जिला कलेक्टर, कार्यालय क...
एकल नारी शक्ति संस्थान के सानिध्य में बहिना-दूज कार्यक्रम का आयोजन।
बाड़मेर। एकल नारी शक्ति संस्थान के सानिध्य में जिला कलेक्टर, कार्यालय के सामने, महावीर पार्क बाड़मेर में बहिना- दूज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती शांति देवी व शोभा गौड़ ने किया। कार्यक्रम में सभी बहिनों ने लाल चुनरी पहन कर उत्साहित होकर भाग लिया व नारों और गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा उपस्थित नारीयों की समस्याओं- जिज्ञासाओं के समाधान करने के उपायों व तरीकों के बारे में उचित व पूर्ण रूपेण चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित होम्योपैथी डॉ. सुश्री सिमरन त्रिवेदी ने होम्योपैथी से लाभ, इलाज व दवाईयों के बारे में बताया व होम्योपैथी उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू देवी, रत्तू व जमना ने भी विशेष सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं