Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

कल्याणपुर में व्याख्याताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

कल्याणपुर में व्याख्याताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। @राजेश भाटी  बाड़मेर/समदड़ी/कल्याणपुर। व्याख्याता जीताराम मकवाना ने बताया कि आज कल्य...

कल्याणपुर में व्याख्याताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।


@राजेश भाटी 
बाड़मेर/समदड़ी/कल्याणपुर। व्याख्याता जीताराम मकवाना ने बताया कि आज कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत को सौंपा ज्ञापन। कल्याणपुर ब्लॉक के व्याख्याताओं ने आज एकजुट होकर राजस्थान सरकार के कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार व्याख्याताओं से उप प्रधानाचार्य पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति के फैसले को लागू करने एवं अति शीघ्र उप प्रधानाचार्य पद की पदोन्नति करने हेतु मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार ओम अमृत को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उम्मेदाराम परिहार, वागाराम चौधरी, मोहनसिंह सांखला, खेमराज मीणा, इस्माइल खान, विजय कुमार, जीताराम मकवाना, रामा कृष्णा बोहरा, बाबूलाल खत्री सहित कल्याणपुर ब्लाक के व्याख्याता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं