Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिफारिशों के बल पर प्रतिभाओं को किया दरकिनार, खिलाड़ियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर न्याय की लगाई गुहार।

सिफारिशों के बल पर प्रतिभाओं को किया दरकिनार, खिलाड़ियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर न्याय की लगाई गुहार। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। बालिकाएं ...

सिफारिशों के बल पर प्रतिभाओं को किया दरकिनार, खिलाड़ियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर न्याय की लगाई गुहार।


@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। बालिकाएं जब होनहार हो और खेल के माध्यम से क्षेत्र सहित देश का नाम रोशन करने को आतुर हो ऐसे में उन प्रतिभाओं का हौंसला गिराना कदाचित उचित नही हैं। बालिकाओं ने रोती बिलखती जुबान से कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ हैं। ऐसा कई बार देखा भी गया कि होनहारों को हमेशा दबाया जाता हैं। यह देश का दुर्भाग्य हैं। तभी तरक्की में बाधा आ रही हैं। मेडल से वंचित हो रहे हैं। अगर सिफारिशों पर ही खेल के आधार टिके हुए हैं तो यह खेल बंद होने चाहिए। और मंच के माध्यम से बोलने वाले जिम्मेदारों से यह सवाल करना चाहिए कि, आखिर कब तक प्रतिभाओं को दबाने का दुस्साहस किया जाएगा। नोटों व सिफारिशों के बल पर प्रतिभाओं को दबाने का प्रयास निर्थक साबित होना चाहिए। रोती बिलखती बालिकाओ के बहते आंसूओं को अमल में लिया जाना चाहिए। ताकि कोई प्रतिभाएं दम न तोड़ें। इस हेतु आमुलचुक प्रयास भी किये जाने चाहिए ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता रहे अन्यथा एक दिन इन्ही प्रतिभाओं का खेल से विश्वास उठ जाएगा। मामले की जानकारी के लिए मीडिया ने निर्णायक कमेटी के सदस्य स्वरूपाराम से कॉल पर बात की तो उन्होंने प्रिंसिपल के पास स्कोरकार्ड होने की बात की, प्रिंसिपल के नम्बर मांगने पर उन्होंने मेरे पास नही हैं और लाकर देता हूँ कि बात कही।

खिलाड़ियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की

हाल ही में सिवाना में सम्पन्न हुई 66वीं जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रतिभाओं को अनदेखा कर सिफारिश वालों का चयन किया गया हैं। इस पर खिलाड़ियों ने उपखंड अधिकारी सिवाना दिनेश विश्नोई से निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रवीणसिंह ने पुरे खेल के दौरान स्कोरकार्ड में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और पूरी प्रतियोगिता में सभी मैच खेले और हमारी टीम राउमावि सिवाना में सबसे अधिक गोल मैंने दागे। इसके बावजूद भी जिला स्तरिय चयन कमेटी ने खेल के अंदर मेरा अच्छा प्रदर्शन रहने के बावजूद भी मेरा राज्य स्तर के लिए चयन नहीं हुआ व जिला स्तरिय चयन कमेटी ने खिलाड़ीयों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन नहीं करके सिफारिश के माध्यम से चयन किया हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।



इधर तीन प्रतिभाशाली बालिकाओं को किया दरकिनार

प्रतियोगिता में जमकर सिफारिश के आधार पर चयन किया गया। तीन बालिकाओं ने मीडिया के समक्ष पेश होकर रोती बिल्कुल अपनी पीड़ा जाहिर की हैं, वहीं सिवाना सीबीईओ को ज्ञापन भेजा हैं। ज्ञापन में बताया कि हम खुशबू, बाया व कुसुम हम मैदान मे अच्छा खेल रही थी। जिसमें हमारा पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं फाइनल मैच में बाड़मेर पर पहला गोल खुशबू माली ने दागा। और हमारी टीम विजेता रही। हम तीनों खेल रही थी इसके बावजूद हमारा चयन न करके अतिरिक्त खिलाड़ी का चयन किया गया। जिन्हें खेलना नही आता उसका चयन किस आधार पर हुआ यह विचारणीय हैं। उन्होंने तुरंत प्रभाव से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

इनका कहना

 "इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी और जो भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उन्हें अवसर दिया जाएगा, प्रतिभाशाली खिलाड़ी पीछे नही रहें।
- मुकनसिंह राजपुरोहित (प्रधान, सिवाना)

 "जांच के लिए दिया हैं, शिक्षा विभाग को आज बुलाया गया गया था। सीबीईओ को जाँच दे दी हैं कल वो रिपोर्ट करेंगे।
- दिनेश विश्नोई (एसडीएम, सिवाना)

 "मैदान में जो परफॉर्मेंस थी उस आधार पर चयन किया गया, मैं इस बारे में कुछ नही कह सकता। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही हैं।
- मनोहरदान (निर्णायक कमेटी सदस्य)

कोई टिप्पणी नहीं