Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल डेलू ने रतनुओं की ढाणी विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया।

सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल डेलू ने रतनुओं की ढाणी विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया। @मूलाराम रातड़ी  बाड़मेर/शिव। राजकीय विद्याल...

सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल डेलू ने रतनुओं की ढाणी विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया।



@मूलाराम रातड़ी 
बाड़मेर/शिव। राजकीय विद्यालय का भामाशाह द्वारा मुख्य द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल डेलू ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनुओं की ढाणी विद्यालय के मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया। राजकीय विद्यालय का मुख्य द्वार भामाशाह इंद्र दान रतनू के द्वारा निर्माण करवाया गया।



उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि IAS डॉ. भंवरलाल डेलू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं तथा स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें भामाशाहों का सहयोग भी सराहनीय है। दानदाताओं का यह सहयोग दूसरों के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विद्यार्थियों के हित में बजट घोषणा 2022 में  सैकड़ों माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य द्वार के निर्माण कार्य के लिए सहयोग करने वाले भामाशाह इंद्र दान का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर शिव विकास अधिकारी धनदान देथा, RAS नखतदान, उप प्रधान हजारीदान मुहड़, रिटायर्ड DY SP हेतु दान बारहठ, राजेंद्र सिंह भिंयाड़, अमरदान, मुकनदान रतनू, धन्नाराम गोदारा सहित बड़ी सख्या में जनप्रतिनिधि व भामाशाह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं