Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर, चल मैराथन से दिया शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का संदेश।

बाड़मेर, चल मैराथन से दिया शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का संदेश। बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन। बा...

बाड़मेर, चल मैराथन से दिया शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का संदेश।



बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन।

बाड़मेर, 9 नवंबर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को जिला मुख्यालय एवं ईआरओ स्तर पर ए स्टेप फॉर पार्टिसिपेटिव इलेक्शन’ थीम के साथ चल मैराथन के जरिए शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का संदेश दिया गया। इधर, मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संदर्भ में बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने चल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एनसीसी कैडेटस, एयर रोवर स्काउट, एनएसएस, उजास के रोवर्स, नागरिक सुरक्षा के स्वंयसेवक, स्काउटस एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान सह आचार्य मुकेश पचौरी, सहायक आचार्य आदर्श किशोर जाणी, मुकेश जैन, सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़, चुनाव अनुभाग प्रभारी कूंप सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शैतान सिंह, वरिष्ठ सहायक गणपत मेवाड़ा, जय सिंह उपस्थित रहे। चल मैराथन में शामिल संभागियों ने पोस्टर एवं बैनर तथा तख्तियों के जरिए निर्वाचन आयोग के डिजिटल प्लेटफार्मस, आवेदन विभिन्न आवेदनों, शिकायत निवारण तंत्र के रूप में संचालित टोल फ्री नम्बर 1950, आधार लिंकिंग प्रोसेस, मतदाता पंजीकरण कलस्टर शिविरों संबंधित जानकारी दी। यह चल मैराथन कलेक्ट्रेट से रवाना होकर राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर पहुंची। जहां मतदाता साक्षरता संवाद कार्यक्रम के दौरान सह आचार्य मुकेश पचौरी ने मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संचालित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मस् के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि भावी मतदाता जो एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले है, उनका निर्वाचन आयोग के डिजिटल प्लेटफार्मस् वोटर हेल्पलाइन एप अथवा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना है। मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक करने एवं मतदाताओं के पंजीकरण के लिए मतदाता पंजीकरण कलस्टर कैम्प 12, 13, 26 एवं 27 नवंबर को, विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकरण शिविर 19 नवंबर को तथा आधार संग्रहण कलस्टर कैम्प 13 एवं 27 नवंबर को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों पर कलस्टर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों के मतदाता पंजीकरण संबंधित सवालों का जबाव देते हुए शंका समाधान किया गया।



मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशनः 

राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संदर्भ में बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बुधवार को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का विशेष सत्र आयोजित करते हुए बूथ जागरूकता समूह, बूथ स्तरीय अभिकर्ता की उपस्थिति में ड्रॉफ्ट मतदाता सूची का पठन किया गया। इस दौरान मतदाता साक्षरता संवाद कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संचालित डिजिटल प्लेटफार्मस् वोटर हेल्पलाइन, एप,एनवीएसपी पोर्टल ,पीडब्ल्यूडी एप्प, मतदाता पंजीकरण आवेदन ,शिकायत निवारण तंत्र के रूप में संचालित टोल फ्री नम्बर 1950,आधार-वोटर कार्ड लिंकिंग प्रोसेस, मतदाता पंजीकरण के लिए आयोजित होने वाले कलस्टर शिविर संबंधित जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं