फतेहगढ़, झिंझनियाली के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को वितरित किए पहनावे के कीट। जैसलमेर/फतेहगढ़। पंचायत समिति फतेहगढ़ के झिझनियाली गांव मे...
फतेहगढ़, झिंझनियाली के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को वितरित किए पहनावे के कीट।
जैसलमेर/फतेहगढ़। पंचायत समिति फतेहगढ़ के झिझनियाली गांव में स्थित अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को टीशर्ट वितरित कोहरा सरपंच घेवराराम मेघवाल द्वारा वितरित किए गए। उन्होंने बताया की समाज के सुधार के लिए शिक्षा जरूरी है कोई भी कार्य बिना शिक्षा के अधूरा है।उन्होंने बताया की गत वर्ष झिझनियाली सरपंच कमलाराम भील द्वारा भी टीशर्ट वितरित किए गए थे।
अंबेडकर छात्रावास की कमेटी ने माला और साफा पहनाकर कोहरा सरपंच घेवराराम मेघवाल का स्वागत कर उन्होंने हौसला अफजाई किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक जेताराम मेघवाल, झिझनियाली सरपंच कमला राम भील, ओम प्रकाश गर्ग गुहडा, शिवदानराम झिझनियाली, नारणाराम, रेशमाराम तेजमालता, स्वरुप नायक गजसिंह का गांव, टीला राम निंबली, नरेश गुहडा, उम्मेदाराम झिझनियाली, कमल विराट निम्बली, कोजराज गज सिंह का गांव, गाजी राम गज सिंह का गांव, एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं