सिवाना में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, कई मामलों का हुआ निपटारा। @कानु सोलंकी बाड़मेर/सिवाना। सिविल न्या...
सिवाना में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, कई मामलों का हुआ निपटारा।
@कानु सोलंकी
बाड़मेर/सिवाना। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सिवाना में शनिवार को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के दिशा-निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें लोक अदालत सदस्य दिनेश विश्नोई उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सिवाना एवं समदड़ी, लोक अदालत सदस्य ललित जांगिड़, एसबीआई के एजीएम साउथ जोधपुर बीएल मीणा, पीआर मीणा, सीएम क्रेडिट, आरबीओ, जोधपुर साउथ, मुख्य प्रबन्धक शिव कुमार जालवान, एडीबी, सिवाना, सुखदेव सोलंकी एवं अमन अग्रवाल एसबीआई पादरू, रामप्रकाश चौधरी एसबीआई मोकलसर, खीमाराम आकबल अध्यक्ष अभिभाषक संघ सिवाना, प्रवीण कुमार साहू, एसबीआई मुख्य शाखा सिवाना, हितेन्द्र कुमार एसबीआई समदड़ी, महेश सोमरा एसबीआई मिठौड़ा, लोकेश कुमार शर्मा एडीबी सिवाना, संजीव कुमार यादव एसबीआई अजीत, रामप्रसाद एवं सहायक कर्मचारी वावुदास आरएमजीबी सिवाना, पृथ्वीसिंह राजपुरोहित, बालोतरा भूमि विकास बैंक एवं एपीओ जितेन्द्रसिंह शेखावत, न्यायालय के रीडर श्रवणसिंह, अधिवक्तागण किशोरीलाल सोनी एवं जयप्रकाश रामदेव, वरिष्ठ अधिवक्ता उमसिंह राठौड़, लादाराम परमार, इमरान खान, त्रिलोकचन्द, पुलिस थाना सिवाना से अशोक कुमार, समदड़ी से रामबाबु मीणा व न्यायालय, एसडीओ कोर्ट व तहसील के कर्मचारीगण तथा पटवारीगण उपस्थित रहें।
लोक अदालत में इन मामलों का हुआ निपटारा
लोक अदालत में प्रिलिटीगेशन के 1339 दाण्डिक शमनीय प्रकरण 85, धारा 138 एन.आई. एक्ट के 277 एवं सिविल प्रकृति के 30 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 40 प्रिलिटीगेशन के निस्तारित हुए, जिसमें 72 लाख 29 हजार 788 रुपए की अवॉर्ड राशि जारी की गयी तथा 138 एन.आई. एक्ट के 10 प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें रूपये 11 लाख 54 हजार 731 रुपये की अवॉर्ड राशि जारी की गयी व 105 दाण्डिक शमनीय प्रकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए। जिनमें कुल रूपये 83 लाख 84 हजार 519 रुपये का अवॉर्ड जारी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं