Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ऋण वितरण शिविर आयोजित।

बाड़मेर, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ऋण वितरण शिविर आयोजित। बाड़मेर,10 नवंबर। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के ऋण वितरण के ...

बाड़मेर, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ऋण वितरण शिविर आयोजित।



बाड़मेर,10 नवंबर। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के ऋण वितरण के लिए गुरूवार को इंदिरा कालोनी में शिविर आयोजित किया गया। शुक्रवार को नवले की चक्की के पास शिविर आयोजित होगा।
नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि ऋण वितरण के लिए आवंटित लक्ष्य से दो गुणा आवेदन करवाने तथा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ड वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में 3000 लोगों को ऋण वितरण किया जाएगा। उनके मुताबिक बुधवार को इंदिरा कॉलोनी में आयोजित शिविर के दौरान आवेदन करवाने के साथ ऋण वितरण संबंधित जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत 11 नवंबर को नवले की चक्की, 14 एवं 15 नवंबर को सिणधरी चौराहा, 16 को विवेकानंद चौराहा, 17 बीएसएनएल आफिस के बाहर स्टेशन रोड़, 18 को गांधी चौक, 21 को बस स्टेंड विशाला मार्ग, बाड़मेर, 22 को चिंदरियों की जाल के पास, 23 को गडरारोड़ चौराहा, 24 को चौहटन चौराहा, 25 को कृषि मंडी, 28 को शास्त्रीनगर, 29 को जटियो का वास, 30 नवंबर को नेहरू नगर तथा 1 दिसंबर को लक्ष्मी नगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं