Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पारिवारिक वानिकी मुहिम के तहत विद्यालयों में आयोजित हुए पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम

पूर्व प्रधानमंत्री एवं पर्यावरण रक्षक गाँधी के जन्म दिवस पर विद्यालयों में सेफ यूनिट स्थापित पारिवारिक वानिकी मुहिम के तहत विद्यालयों में आय...

पूर्व प्रधानमंत्री एवं पर्यावरण रक्षक गाँधी के जन्म दिवस पर विद्यालयों में सेफ यूनिट स्थापित

पारिवारिक वानिकी मुहिम के तहत विद्यालयों में आयोजित हुए पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम




@देवीसिंह देवड़ा
बाड़मेर। पारिवारिक वानिकी मुहिम की चेतना आमजन में जागृत करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एवं पर्यावरण रक्षक इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस पर शनिवार को जिलेभर में विद्यालयों में सेफ (पर्यावरण के लिए छात्र कार्य) की शुरुआत की गई। इस दौरान सभी ब्लॉकों और ग्राम पंचायत स्तर पारिवानिकी वानिकी प्रकोष्ठ की स्थापना की गई। 
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा चलाए जा रहें अभियान के तहत प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने प्रधानमंत्री के रूप में पर्यावरण संरक्षण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 1972 में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1980 में वन संरक्षक अधिनियम, वायु व जल प्रदूषण रोकथाम क़ानून व प्रोजेक्ट टाइगर, एलिफेंट, क्रोकोडाइल से लेकर तमाम तरह की पर्यावरण हितैषी योजनाओं के ज़रिए भारत में वन व वन्य जीवन को बचाने का बुनियादी काम किया। 
इस दौरान जिला समन्वयक भेराराम आर भाकर ने कई विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों से पर्यावरण को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि सेफ मुहिम का पहला चरण विद्यालयों में छात्राओं की भागीदारी से शुरू हो रहा है और छात्राएँ महिला वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है। सीओपी-2022 रिपोर्ट बताती है कि कार्बन उत्सर्जन की दिशा में न के बराबर तरक्की हुई है जो हमारे जीवन के लिए भारी चेतावनी है। जलवायु परिवर्तन की चोट अलग-अलग रूप में दिखती है। भारत के लगभग 33 प्रतिशत हिस्से पर सूखे का खतरा रहता है। इसके बचाव के लिए अधिकाधिक पौधे लगाकर पेड़ बनाने की सख्त जरूरत है। 
इस दौरान देरावरसिंह चौधरी जिलाध्यक्ष, चुतराराम सियाग, हुकमाराम मेघवाल, गोरधनराम प्रजापत, खेताराम जाखड़, वसायाखान राजड़, चिमाराम घाट, रूपाराम तंवर, गौतम बैगड़, खेताराम भील, गनीखान हालेपोतरा, गिरधारीराम सहित सैंकड़ों शिक्षकों ने पर्यावरण गतिविधि में भाग लेकर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और आनलाइन संकल्प पत्र भरवाए।

कोई टिप्पणी नहीं