Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

नियमित करे हरि सुमिरन, सच्चे मन से की गई पुकार सुनते है भगवान: प्रेम बाईसा

नियमित करे हरि सुमिरन, सच्चे मन से की गई पुकार सुनते है भगवान: प्रेम बाईसा @रामाराम चौधरी बाड़मेर/सिणधरी/पायला कला। जन जीव कल्याण सेवा संस्थ...

नियमित करे हरि सुमिरन, सच्चे मन से की गई पुकार सुनते है भगवान: प्रेम बाईसा


@रामाराम चौधरी
बाड़मेर/सिणधरी/पायला कला। जन जीव कल्याण सेवा संस्थान की ओर से महंत श्री विरमनाथ महाराज के सानिध्य में भाटाला में चल रही भागवत कथा के छठे दिवस कथा का वाचन करते हुए साध्वी प्रेम बाईसा ने कहा की मनुष्य जैसा कर्म करेगा, वैसा फल अवश्य मिलेगा। हर मानव को कर्म का फल भोगना ही पड़ेगा इसलिए मानव मात्र को हमेशा अच्छे कर्म पर मनुष्य जीवन का उदार करना चाइए जो। व्यक्ति भागवत कथा आत्मसात कर लेता है वह सांसारिक दुखो से मुक्त हो जाता है कथा के दौरान साध्वी ने नशा मुक्ति का संदेश दिया साध्वी ने कहा जहर तो खाने वाले कोई ही मारता है पर नशा पूरे परिवार का नाश कर देता है इस दौरान मंगल नेहरा सरपंच प्रतिनिधि नेहरो की ढाणी,भूपत सिंह सरपंच लोलावा, रेखराज खत्री, बुद्धा राम प्रजापत, बाबूलाल सोनी, नरसिंगा राम सारण नेहरो की ढाणी, ओम प्रकाश सोनी सड़ा, सोलाराम माली, बाबूलाल, धनाराम बागडवा, गोपाराम माली, भोम सिंह राठौड़, चेतन मेगवाल,वीराराम मेगवाल, माली रामचंद्र खत्री, मुकनाराम देदड सहित आस-पास के गांव से पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने कथा आरती का लाभ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं