Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

लायंस क्लब ने जरूरतमंद लोक कलाकारो के परिवारों को राशन देने के लिए बढ़ाए हाथ।

लायंस क्लब ने जरूरतमंद लोक कलाकारो के परिवारों को राशन देने के लिए बढ़ाए हाथ। जैसलमेर । लायंस क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी जैसलमेर के सयुंक्त त...

लायंस क्लब ने जरूरतमंद लोक कलाकारो के परिवारों को राशन देने के लिए बढ़ाए हाथ।



जैसलमेर । लायंस क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी जैसलमेर के सयुंक्त तत्वाधान में द्वारा बुधवार शाम को सरस्वती वाटिका में जरूरतमंद लोक कलाकार मांगणियार भाट परिवारों को खाद्य और रोजमर्रा उपयोग सामग्री के किट वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किट वितरण कार्यक्रम निदेशक टूरिज्म वेलफेयर और रेडक्रोस सोसायटी के चैरयमेंन जीतेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, विशेष अतिथि वार्ड पार्षद देवी सिंह चौहान, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व सभापति अशोक तंवर, लायंस क्लब अध्यक्ष दामोदर सिंह चौहान, जॉन प्रमुख मनवंत गहलोत, लॉयन मनोज व्यास पोलजी, सचिव ऋषि तेजवानी, कोषाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद दाधीच, लॉयन चंद्रशेखर पुरोहित, लॉयन अशोक नाथ, चन्दन सिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह चौहान, चन्दन सिंह चौहान सहित लायंस क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीतेन्द्र सिंह राठोड ने कहा की लायंस क्लब और रेडक्रॉस सोसायटी दशकों से जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं, आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की सेवार्थ हमेशा तत्पर रहते हैं। आज फिर जरूरतमंद परिवारों को संगठनों द्वारा खाद्य सामग्री और रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री के किट वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमज़ोर लोगो की मदद करके आत्म संतुष्टि मिलती हैं अन्य लोगो को भी आगे आना चाहिए। लायंस क्लब अध्यक्ष दामोदर सिंह चौहान ने कहा कि क्लब श्रृंखलाबद्ध तरीके से खाद्य सामग्री और कीटों का वितरण गांवों में भी करेगा। उन्होंने कहा की जरूरतमंद परिवारों की सेवा हमेशा संगठन की प्राथमिकता रही हैं। उन्होंने पार्षद देवी सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा की, आपके पास निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाला पार्षद हैं जो आपके सुख दुःख में काम आने के साथ आपकी मदद रहते हैं, ऐसे जन प्रतिनिधि कम ही देखने को मिलते हैं। इस अवसर पर कलाकार कॉलोनी, लोहार बस्ती, भाट बस्ती जैसे क्षेत्रों में जरूरतमंद को लगभग 100 राशन कीट सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें आटा, तेल, चावल, शक्कर, चाय पत्ती, साबुन, दाल, मसाला इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन मनवंत गहलोत और ऋषि तेजवानी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं