हस्तकला को बढावा देने वाले शिल्पकार को सम्मानित करने की मांग। @मनोहर लाल पंवार बाड़मेर। जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति...
हस्तकला को बढावा देने वाले शिल्पकार को सम्मानित करने की मांग।
@मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति के एक छोटे से गांव केसुम्बला भाटियान ग्राम पंचायत कस्बे के राजस्व ग्राम केसुम्बला चारणान निवासी एक कारीगर गणेशाराम पुत्र नाथाराम सुथार ने अपने घर पर ही अपनी हस्तकला से लकड़ी की खुदाई कर नये - नये डिजाइनदार तरीके की कलाओं के खिलौने बनाए जिसमें लकड़ी से जीप, निशान, गाड़ी, ट्रेक्टर व ट्राॅली, ऊंट गाडा, बैल गाड़ी, तोप, तलवारें, बंदुकें इत्यादि अनेकों रूप निखार आइटम तैयार किये व कर रहे है। शिल्पकार गणेशाराम सुथार ने बताया कि यह हाथों से बनाए खिलौने रिश्तेदारों व दोस्तों, छोटे-छोटे बच्चों को निःशुल्क भेंट किये। इतना ही नहीं, इन खिलौनों में से एक खिलोना अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट करने की इच्छा है। तथा ये भी बताया की लकड़ी के खिलौने बाजार में अच्छे दामों में बिकते है। इसलिए में अपनी कला से अलग-अलग लकड़ी के खिलौने बना रहा हूं। गणेशाराम सुथार की शानदार हस्तकाला को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी पसंद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस शानदार हस्तकाला को देखते हुए जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए श्री विश्वकर्मा सेवा समिति केसुम्बला हरचन्द के सचिव देवाराम सुथार ने गणेशाराम सुथार को जिला स्तर पर सम्मानित करने को लेकर आज बाड़मेर जिला कलक्टर व बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी को ईमेल के जरिए पत्र भेजकर सम्मानित करवाने मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं