Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिणधरी, अज्ञात चोरों ने सूने मकान में सोने चांदी जेवरात किए चोरी।

सिणधरी, अज्ञात चोरों ने सूने मकान में सोने चांदी जेवरात किए चोरी। @गोविंद बॉस  बाड़मेर/सिणधरी। पुलिस थाना में धर्माराम पुत्र जेठाराम उम्र 42...

सिणधरी, अज्ञात चोरों ने सूने मकान में सोने चांदी जेवरात किए चोरी।



@गोविंद बॉस 
बाड़मेर/सिणधरी। पुलिस थाना में धर्माराम पुत्र जेठाराम उम्र 42 वर्ष जाति नाई निवासी गिरली चारणान करना तहसील सिणधरी जिला बाडमेर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि, मेरे भाई बाबूलाल पुत्र जेठाराम के घर अज्ञात चोरों ने चोरी कर दी है। जो कि मेरे भाई के घर से सोना व चांदी के गहनों की चोरी हो गयी है। परिवार वाले हमारे घर से तीन किलोमीटर दूर खेत में काम के लिए गये हुए थे तो अज्ञात चोरों ने मेरे भाई के घर से एक तिमनिया ढाई तोला व अन्य नाक व कानो के नग एक तोला व दो 2 किलो चांदी एवं दस हजार रूपए रोकड़ जो मेरे घर से कल दिन को दोपहर 12 बजे से 5 बजे के बीच में यह चोरी चोरों ने मेरे घर के पास में बनी सड़क जो ठीक 200 मीटर दुरी पर है। जो इस रास्ते से फरार हो गए थोड़ी देर बाद मेरे भाई के बच्चे घर जाकर फोन किया तो हम भी घर आए तब तक पद चिन्हों के ऊपर तगारी से पांवों की जगह को ढक कर रखा गया है। पीड़ित ने बताया कि  नियमानुसार कार्रवाई करके अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच करने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं