Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सड़क दुर्घटना में घायलों के प्राथमिक उपचार को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन।

सड़क दुर्घटना में घायलों के प्राथमिक उपचार को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन।   @विक्रम दर्जी जैसलमेर/लाठी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घ...

सड़क दुर्घटना में घायलों के प्राथमिक उपचार को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन।

 

@विक्रम दर्जी
जैसलमेर/लाठी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को बचाने के लिए अब पुलिस व ग्रामीण भी उनका प्राथमिक उपचार करेंगे। इसके लिए गुरूवार को लाठी पुलिस थाने में पुलिस व ग्रामीणों के साथ एडीजी ट्रैफिक की ओर से सड़क सुरक्षा संबधित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन थानाधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में किया गया। एक दिवसीय सेमिनार में पुलिस के अधिकारियों और जवानों तथा स्थानीय ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना में घायलो को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। जिसमें डाॅ. माया टण्डन अध्यक्ष सहायता संस्था राज.जयपुर के प्रोग्राम काॅडिनेटर उदयवीरसिंह कि और से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान लाठी पुलिस थाने के समस्त अधिकारी, जवान तथा कस्बे के ग्रामीणों, सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी, टैक्सी चालक आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि सड़क हादसों के अधिकांश मामलों में एंबुलेंस से पहले पुलिस व स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते हैं। लेकिन घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो जाती है। ये मौत हंगामे और विरोध का कारण बनती है। प्रदेश में मौतों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार देना का फैसला किया गया है। इसी को लेकर लाठी कस्बे में स्थित पुलिस थाने में अधिकारियों, पुलिस के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं