बाड़मेर जिले में पंचायततीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव गुरूवार से -निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए चुनाव शाखाओं का गठन। बाड़मेर,...
बाड़मेर जिले में पंचायततीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव गुरूवार से
-निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए चुनाव शाखाओं का गठन।
बाड़मेर, 6 नवंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव 10 से 28 नवंबर तक कराए जाएंगे। इसके लिए चुनाव शाखाओं का गठन कर संबंधित कार्मिकों को निर्वाचन संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव समय पर सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव संचालन शाखा का गठन कर प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर, मतदान दलों एवं मतगणना दलों का गठन,प्रशिक्षण एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निर्वाचन लेखा, भुगतान संबंधित समस्त कार्य तथ निर्वाचन व्यय लेखों की जांच के लिए लेखाधिकारी, जिला कार्यालय, अधिकारियों एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति एवं अवकाश प्रकरण के लिए शाखा का गठन करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि चुनाव स्टोर, टेंट,फर्नीचर, बेरिकेटिंग, बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक, यातायात शाखा के लिए प्रभारी अधिकारी पूल शाखा, मतपत्र मुद्रण, वितरण एवं ग्रीन पेपर सील वितरण के समस्त कार्य के लिए कोषाधिकारी, रूट चार्ट शाखा, सामान्य शाखा डाक वितरण व्यवस्था का प्रभारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर को बनाया गया है। उनके मुताबिक सांख्यिकी शाखा का सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग,पीओएल एवं रसद व्यवस्था, प्रशिक्षण एवं सामग्री तथा मतगणना स्थल वर केंटीन व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी, जोनल, एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं ट्रबल स्टोटस, आचार संहिता की पालना एवं शिकायत प्रकोष्ठ,नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक, कंप्यूटर सैल का सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, ईवीएम तैयार एवं वितरण करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, पंचायत शाखा का प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि चुनाव संबंधित कार्य की महत्वता को देखते हुए प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। आदेशों की अवहेलना करने पर निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं