पाक विस्थापितो को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बनाए जॉब कार्ड। बाड़मेर,19 नवंबर। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत बाड़मेर शहर में प...
पाक विस्थापितो को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बनाए जॉब कार्ड।
बाड़मेर,19 नवंबर। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत बाड़मेर शहर में पाक विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जॉब कार्ड बनाए गए है।
नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि बाड़मेर शहर में रहने वाले ऐसे पाक विस्थापित परिवारों, जिनको भारतीय नागरिक मिल चुकी है। ऐसे परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जोब कार्ड बनाकर उपलब्ध करवाए गए है। इसके लिए नगर परिषद की टीम ने पाक विस्थापितों के घर पहुंचकर जोब कार्ड बनाने के साथ इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन तैयार करवाएं। अब इनको बाड़मेर शहर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्याें पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
आयुक्त आचार्य के मुताबिक बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत मौजूदा समय में 2270 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 3399 जोब कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रदेश के 213 निकायों में से रोजगार उपलब्ध कराने में बाड़मेर नगर परिषद दूसरेे स्थान पर है। उनके मुताबिक बाड़मेर नगर परिषद पहली ऐसी निकाय है, जहां पर अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निःशुल्क जोब कार्ड बनाए जा रहे है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार के लिए नगर परिषद कार्यालय में संपर्क करके जोब कार्ड बनाए जा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं