बायतु से शिल्पकारों का दल प्रशिक्षण भ्रमण के लिए जयपुर रवाना। बाड़मेर। जिले में बायतु क्षेत्र के बायतु स्टोन कार्विंग क्लस्टर से जुड़े पत्थर ...
बायतु से शिल्पकारों का दल प्रशिक्षण भ्रमण के लिए जयपुर रवाना।
बाड़मेर। जिले में बायतु क्षेत्र के बायतु स्टोन कार्विंग क्लस्टर से जुड़े पत्थर दस्तकारों का 20 सदस्य एक दल, जयपुर में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी व CDOS के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आज बस द्वारा रवाना हुआ।
इस मौके पर लोक कल्याण संस्थान बायतु के सचिव भंवरलाल चौधरी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले दल की बस को झंडी दिखाकर रवाना करते हुवे बताया कि, स्फूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय व खादी ग्रामध्योग आयोग की ओर से ये दो दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण का आयोजन रखा गया है।
जिसमे शिल्पकारों को मार्केटिंग, व्यापार व प्रबंधन कौशल की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा।
सीतापुरा जयपुर में शिल्पकारों के उत्पादनों की प्रदर्शनी में हाथ के हुनर से विकास के साथ - साथ व्यापार विकास के बारे में तकनीकी व मार्केटिंग के गुरुओं से मिलकर बायतु स्टोन कार्विंग क्लस्टर के भविष्य की कार्ययोजना की भी रूपरेखा का पहला कदम होगा।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 11 व 12 तारीख के 4 बजे तक जयपुर में विभिन सत्रों के बाद वापसी में शनिवार को शाम के पुष्कर में श्री ब्रम्हाजी की आरती में भाग लेना व ब्रह्माजी से आशीर्वाद लेकर रविवार को सुबह वापस पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया।
आगे भंवरलाल चौधरी ने ये भी बताया कि दिनांक 13 रविवार को बायतु में एक और कौशल विकास हेतु 30 लोगो के लिए प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यक्रम रखा जाएगा।
इस मौके पर जगदीश सेन पनावड़ा, किरताराम पंवार व पाबूराम सुथार ने भाग लेने वाले शिल्पकार संघ के सहभागियों की हौसला अफजाई व यात्रा हेतु शुभकामनाये व उज्वल भविष्य की कामनाए दी।
कोई टिप्पणी नहीं