सीकर जिले को स्मोक फ्री बनाने में जुटा चिकित्सा विभाग, कलेक्टर के निर्देश पर बनाई जा रही है कार्य योजना। सीकर, 15 नवम्बर। जिले को स्मोक फ्री...
सीकर जिले को स्मोक फ्री बनाने में जुटा चिकित्सा विभाग, कलेक्टर के निर्देश पर बनाई जा रही है कार्य योजना।
सीकर, 15 नवम्बर। जिले को स्मोक फ्री बनाया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर विभाग की ओर से इसको लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं को 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों पर पाबंदी लगाई जाएगी। वहीं सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को सबसे पहले स्मोक फ्री बनाया जाएगा। वहीं सरस डेयरी बूथों पर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, जर्दा, खैनी, गुटखा बेचना निषेध होगा और जो बेचते हुए पाए जाने पर उनका बूथ का लाइसेंस रदद किया जाएगा। वहीं जिले में स्मोक फ्री ग्राम पंचायत बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी इसके लिए एनजीओ के साथ मिलकर कार्य कर रहे है।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर शहर के सभी विभागों के कार्यालय, जिला कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों परिसर को स्मोक फ्री घोषित किया जाएगा। वहीं पिपराली व नवलगढ रोड़ क्षेत्र पर स्थित सर्वाधिक शिक्षण संस्थानों को देखते हुए इस क्षेत्र को स्मोक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करवाया जाएगा। इस क्षेत्र में कोई भी बीड़ी सिगरेट और जर्दा खैनी तम्बाकू बेचने पर जुर्माना लगाया जाएगा। सभी नगरपालिका क्षेत्रों व नगर परिषद क्षेत्र में जुर्माना राशि को बढाया जाएगा। इसके गजट नोटिफिकेशन भी करवाया जाएगा। सरस डेयरी के बूथों पर कोटपा एक्ट का पालन नहीं होने पर लाइसेंस रदद करने की कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को इसके दायरे में शामिल किया जाएगा। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को स्मोक फ्री बनाया जाएगा। ताकि नई पीढी को बचाया जा सके।
19 सरस डेयरी बूथों पर कार्रवाई
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई की। शहर के 19 डेयरी बूथों को चैक किया गया एवं जिन डेयरी बूथों पर तंबाकू उत्पाद मिले। उन पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही बूथ संचालकों को तंबाकू उत्पाद नहीं रखने के लिए मना किया गया। टीम ने डाक बंगला, मारु स्कूल के पास, रानी सती रोड, पिपराली रोड, एसके हॉस्पिटल के पास, जनाना हॉस्पिटल के पास के डेयरी बूथों पर कार्रवाई। कार्रवाई एनटीसीपी जिला समन्वयक डॉ. संजय शर्मा ने की।
कोई टिप्पणी नहीं